Amit Shah Roared in Chhindwara : कमलनाथ को एक मौका मिला, उन्होंने सिवाय लूट के क्या किया!
Chhindwara : कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उद्घोष किया। उन्होंने मंच से कांग्रेस और कमलनाथ से कई सवाल किए। अमित शाह ने कहा कि जनता ने एक मौका दे दिया था, आपने क्या किया? इसका हिसाब-किताब तो दो। शिवराज सिंह जो मध्यप्रदेश छोड़कर गए थे, उसमें भी आपने भ्रष्टाचार कर लूट-खसोट का काम किया। शाह ने मंच से प्रधानमंत्री की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाई।
अमित शाह छिंदवाड़ा में आयोजित बीजेपी की महाविजय उद्घोष जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ डींगे हांकते हैं कि मैंने ये कर दिया, वो कर दिया, अरे सरकार तो हमारी है। जो विकास किया बीजेपी ने किया है।
गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीबों के लिए कोई काम नहीं किया। मोदीजी ने 80 करोड़ गरीबों की जिंदगी बदलने का काम किया। देश की 130 करोड़ जनता को कोरोना के टीके लगवा कर कोरोना से उनके जीवन को सुरक्षित करने का काम किया। अमित शाह ने कमलनाथ पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। कहा कि कल्हान कॉम्पलेक्स बांध में सैकड़ों करोड़ रुपए का किसी प्रक्रिया के बगैर एडवांस पेमेंट कर दिया।
इनके इर्द-गिर्द के लोगों के भी नाम इसके अंदर आए। अगस्ता वेस्टलैंड के घोटाले-घपले में भी आए। इन्होंने पहले चुनाव में कहा था बेरोजगारी भत्ता देंगे। पर दिया क्या? वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाने वाले थे, बढ़ाया क्या? जो शिवराज जी ने शुरू किया था, जो चल रहा था, वो भी बंद कर दिया। संबल, तीर्थ दर्शन और न जाने कितनी ही गरीबों की योजनाओं को बंद करने का काम कमलनाथ जी ने किया।
छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) की धरती पर @BJP4MP द्वारा आयोजित महाविजय उद्घोष जनसभा में उमड़े जनसैलाब को संबोधित कर रहा हूँ। https://t.co/4xNZMMv9FZ
— Amit Shah (@AmitShah) March 25, 2023
शाह ने कहा कि कमलनाथ जी, मैं आपके क्षेत्र में आया हूं। मैं कहता हूं कि आपने कहा था कि सतपुड़ा सरकारी शक्कर कारखाना खोलेंगे। कारखाना खुला क्या? राडोल कोयला खदान, भाकरा कलान का भूमि पूजन किया? आपने चालू ही नहीं किया। हर्रई विकासखंड में माचिस का कारखाना खोलने का वादा किया था। ये भी नहीं खुला। सौंसर में पेंच थर्मल बनाने की घोषणा हुई। ये भी नहीं हुआ। छिंदवाड़ा शहर वालों दो फ्लाईओवर बनाने का कहा था, बने हैं क्या? कांग्रेस और कमलनाथ जी सिर्फ और सिर्फ वादा करने के लिए ही उत्सुक रहते हैं, पर उस वादे को पूरा करने के लिए कुछ नहीं करते हैं।
धारा 370 को लटकाने का काम कांग्रेस ने किया
सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा – कश्मीर भारत का है या नहीं, बताइए? धारा 370 हटनी चाहिए थी कि नहीं। कांग्रेस आजादी से अब तक धारा 370 को लटकाती थी, अटकाती थी, न हटाती थी। मोदी जी ने संसद में एक बिल लाकर धारा 370 समाप्त कर दी। इसके साथ ही भारत माता का मुकुट बना हमारा कश्मीर भारत के साथ हमेशा के लिए जुड़ गया। यह नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं।
आदिवासियों का सम्मान किया
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने आजादी के 75 साल बाद पहली बार गरीब आदिवासी घर की बेटी द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों का सम्मान किया। 2014 में जब आपने मोदी जी को चुनकर भेजा, तो उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीब, पिछड़े, आदिवासी और दलितों की सरकार है। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ का नारा तो दिया, पर काम नहीं किया। 9 साल के अंदर मोदी जी ने 80 करोड़ गरीबों के जीवन के अंदर बहुत बड़ा परिवर्तन लाने का काम किया।