Amit Shah Visit: चुनाव रणनीति पर चर्चा और चुनाव समितियों को अंतिम रूप दिया!

चुनाव यात्राओं को लेकर भी बातचीत हुई, संकल्प अभियान यात्राएं निकालने का निर्णय!

1148
AMIT SAH

Amit Shah Visit: चुनाव रणनीति पर चर्चा और चुनाव समितियों को अंतिम रूप दिया!

Bhopal : भाजपा की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल शाम भोपाल पहुंचे। वे भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में पार्टी की चुनाव समितियों और उनके पदाधिकारियों के नामों को अंतिम रूप दिया गया।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राजधानी भोपाल आने के बाद सीधे भाजपा कार्यालय गए और भाजपा नेताओं के साथ बैठक में जुट गए। अमित शाह ने रात करीब साढ़े 11 बजे तक पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान चुनाव समितियों के गठन पर भी अंतिम मुहर लगी। इन समितियों में केंद्रीय नेतृत्व के प्रवास कार्यक्रम, विशेष संपर्क अभियान, घर-घर झंडा, कमल दीपावली, प्रचार प्रसार, विधानसभा फीडबैक, वाहन सत्कार, मीडिया, मीडिया मॉनिटरिंग, सोशल मीडिया, कॉल सेंटर, चुनाव आयोग, हर प्रत्याशी पूर्व विधानसभा तक नामांकन भरने के लिए जरुरी निर्देश, सहायता उपलब्ध कराने वाली समिति, प्रदेश कार्यालय में निर्वाचन संबंधी शिकायत कंट्रोल, रूम के इंचार्ज, माइक्रो मैनेजमेंट कार्यालय संबंधी समिति, मतदान अभियान आदि के बारे में इस बैठक में मुहर लगी।

Amit Shah Visit: चुनाव रणनीति पर चर्चा और चुनाव समितियों को अंतिम रूप दिया!

अमित शाह के आगमन पर विपक्ष की रणनीति ने प्रदेश भाजपा की टेंशन बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि इसका कारण राजधानी में कांग्रेस द्वारा लगाए गए पोस्टर हैं। इन पोस्टरों पर लिखा है अत्याचार, दुष्कर्म में नंबर-1 प्रदेश में आपका स्वागत है। पोस्टरों पर महाकाल लोक घोटाला और आदिवासी दलितों पर अत्याचार का जिक्र भी है।

भाजपा कार्यालय में देर रात तक हुई बैठक में अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश के चुनाव प्रभारी भूपेन्द्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णच, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सह संगठन मंहामंत्री शिवप्रकाश, महामंत्री बीएस संतोष और मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित अनेक नेता मौजूद थे।

आज सुबह साढ़े 10 बजे अमित शाह होटल ताज लेक फ्रंट से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होकर 10.50 बजे भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।