Amit Shah’s Fake VDO Case : अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में तेलंगाना CM समेत 8 को नोटिस, एक गिरफ्तार!

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि जांच के लिए नोटिस से वे डरने वाले नहीं!

483

Amit Shah’s Fake VDO Case : अमित शाह के फर्जी वीडियो मामले में तेलंगाना CM समेत 8 को नोटिस, एक गिरफ्तार!

New Delhi : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के फर्जी वीडियो मामले में पुलिस ने एक कांग्रेस कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया। ये गिरफ्तारी असम से हुई। दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी समेत 8 लोगों को नोटिस जारी किया है। इनमें 3 उत्तर प्रदेश के हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री समेत 8 लोगों को नोटिस देकर पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया। साथ ही सबको अपने मोबाइल लाने को भी कहा गया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक मामले की जांच का दायरा कई राज्यों तक फैला है। एडिटेड वीडियो की जांच के लिए झारखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, नागालैंड, के लिए दिल्ली पुलिस की अलग-अलग टीमें रवाना हुई हैं।

यूपी में समाजवादी पार्टी के एक लोकसभा प्रत्याशी को नोटिस दिया गया है, पूछताछ के लिए बुलाया गया। रांची कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी को और नागालैंड के कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी को दिल्ली पुलिस ने नोटिस दिया। इन सबको पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया। मुंबई में भी अज्ञात शख़्स के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गई। इसमें महाराष्ट्र कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट का भी ज़िक्र है।

दरअसल, अमित शाह का फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमें वे कह रहे थे कि बीजेपी की सरकार बनेगी तो एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को ख़त्म कर देंगे। फ़ैक्ट चेक में ये वीडियो फर्जी साबित हुआ। जिसके बाद गृह मंत्रालय की शिकायत के आधार पुलिस कार्रवाई कर रही है।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री तलब
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की एक टीम तेलंगाना में है और टीम ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। उधर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सोमवार को कहा था कि सोशल मीडिया पर प्रसारित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘फर्जी वीडियो’ के संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा उन्हें जांच के लिए नोटिस जारी किए जाने से वह डरने वाले नहीं हैं।

पड़ोसी राज्य कर्नाटक के सेडम में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए रेड्डी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब तक चुनाव जीतने के लिए ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल करते रहे हैं और अब वह दिल्ली पुलिस का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। रेड्डी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि दिल्ली पुलिसकर्मी हैदराबाद स्थित तेलंगाना कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट किए गए थे। इस संबंध में दिल्ली पुलिस नोटिस लेकर तेलंगाना गांधी भवन (प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय) पहुंचे कि हम तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री (रेवंत रेड्डी) को गिरफ्तार करेंगे। रेड्डी ने दावा किया कि चुनाव में तेलंगाना और कर्नाटक में भाजपा की हार होगी। रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा भी शामिल हुईं।

मुख्यमंत्री को दिल्ली आने को कहा गया
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया था कि दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैलाए गए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘फर्जी’ वीडियो के सिलसिले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी को एक मई को जांच में शामिल होने को कहा गया है। रेड्डी ने उक्त वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था। रेड्डी को पूछताछ के दौरान अपना मोबाइल फोन साथ में लाने को कहा गया है जिसका इस्तेमाल ‘फर्जी’ वीडियो ‘एक्स’ पर साझा करने में किया गया था। रेड्डी कांग्रेस की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष भी हैं।