

Amit Shah’s Secret Meeting with Kailash Vijayvargiya: अमित शाह की कैलाश विजयवर्गीय से सीक्रेट मीटिंग से प्रदेश की राजनीति में खलबली, क्या कैलाश को मिलेगी कोई बड़ी जिम्मेदारी?
Bhopal : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच मंगलवार शाम भोपाल स्टेट हैंगर पर हुई गोपनीय मुलाक़ात ने राजनीतिक चर्चाओं को गर्म कर दिया।
शाह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद दिल्ली जाने वाले थे। स्टेट हैंगर में उन्होंने अचानक उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को बुलवाया जो भोपाल से बाहर निकलकर उज्जैन जा रहे थे। अर्जेंट कॉल के बाद वे पलटे और एयरपोर्ट पहुंचे। वहां अमित शाह के साथ उनकी बंद कमरे में करीब 20 मिनट बातचीत हुई। 20 मिनट की मीटिंग के बाद MP की राजनीतिक सरगर्मी जोरों पर है। कई तरह की अटकलें लगाई जाने लगीं। माना जा रहा है कि कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की दौड़ में हो सकते हैं। वीडी शर्मा का कार्यकाल समाप्त हो गया और उन्हें बदला जाना तय है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एमपी के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच भोपाल एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में हुई मुलाकात ने प्रदेश की राजनीति में खलबली तो मचा दी। इस मुलाक़ात ने कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया। इस सीक्रेट मीटिंग को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यह भी कि क्या कैलाश विजयवर्गीय को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा रहा है या वे राष्ट्रीय अध्यक्ष की खाली होने वाली कुर्सी के दावेदार हैं। क्या वाकई विजयवर्गीय को कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने वाली है और क्या यह मुलाकात प्रदेश की राजनीति की दिशा बदल देगी? आने वाला समय ही इन सवालों के जवाब देगा।
*अचानक बुलवाया कैलाश विजयवर्गीय को*
बताते हैं कि अमित शाह मंगलवार शाम करीब 6 बजे स्टेट हैंगर पहुंचे। वहां बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें विदा करने का इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन, अमित शाह वीआईपी लाउंज में चले गए। वहां उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय को ढूंढा, जो वहां नहीं थे और उज्जैन के लिए निकल चुके थे। कैलाश विजयवर्गीय को अमित शाह का संदेश मिला तो वे वापस पलटे। दरअसल, उन्हें उज्जैन में एक पार्टी कार्यकर्ता की शादी में शामिल होना था। फिर महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि के उत्सव में भी जाना था। लेकिन, शाह के संदेश के बाद वे वीआईपी लाउंज पहुंचे। दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई।
*संगठन में वापसी की हलचल*
इस मुलाकात से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई कि कैलाश विजयवर्गीय को प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा कि वे सरकार में शामिल होकर खुश नहीं है। उनकी संगठन में वापसी की संभावना प्रबल है। इस मुलाकात के बारे में यह भी कहा जा रहा कि अगले महीने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होना है। तो क्या कैलाश विजयवर्गीय प्रदेश अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं या फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की? यह भी कयास है कि क्या राजनीतिक फीडबैक के लिए कैलाश विजयवर्गीय को अर्जेंट में बुलाया गया! असल बात का किसी को पता नहीं और विजयवर्गीय किसी को बताने से रहे!
अब प्रदेश में बड़ी राजनीतिक उथल पुथल मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव है। वर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल पूरा हो गया। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जिनके पास प्रदेश अध्यक्ष चुनाव का प्रभार है, वे 1 मार्च को भोपाल आ सकते हैं। वे यहां 413 पार्टी प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। ये प्रतिनिधि ही अगले प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति मार्च के पहले हफ्ते के अंत तक होने की उम्मीद है।