Amitabh Bachchan ने Nimrat Kaur को पर्सनली लेटर लिखकर कही थी ये बात, जानिए पत्र देख क्यों भड़के फैन्स?

161

Amitabh Bachchan ने Nimrat Kaur को पर्सनली लेटर लिखकर कही थी ये बात, जानिए पत्र देख क्यों भड़के फैन्स?

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन हमेशा उन सितारों की तारीफ करते हैं जिनका काम उन्हें पसंद आता है। बिग बी उन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों को व्यक्तिगत रूप से पत्र लिखते हैं जिनकी एक्टिंग उन्हें पसंद आती है।

पिछले कुछ सालों में उन्होंने विक्की कौशल और राधिका मदान जैसे उभरते कलाकारों को भी पत्र लिखे हैं। ऐसा ही एक और पत्र अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जो बिग बी ने अभिनेत्री निमरत कौर को भेजा है।

अमिताभ का निमरत को लिखा पत्र वायरल हो रहा है
इन दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन का निमरत कौर को लिखा पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। यह पत्र अमिताभ बच्चन ने निमरत कौर को उनकी फिल्म ‘दसवीं’ की सफलता के बाद लिखा था। अभिनेत्री की एक्टिंग की तारीफ करते हुए बिग बी ने पत्र में लिखा, ‘दसवीं में आपका काम असाधारण है। बारीकियां, भाव, सब कुछ! मेरी तरफ से ढेर सारी बधाई, सराहनीय।’ सदी के महानायक के इन शब्दों से खुद निमरत बेहद खुश हुईं और उन्होंने इस खास पल को सोशल मीडिया पर शेयर किया। अमिताभ बच्चन ने पत्र में यह भी कहा कि उन्होंने निमरत कौर से व्यक्तिगत रूप से ज्यादा बात नहीं की, लेकिन उनके अभिनय ने उन्हें काफी प्रभावित किया।