Amitabh Bachhan In KBC: ए नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों, लहरा दो तिरंगा, इस बार फिर से विश्व कप उठा लो

1557

Amitabh Bachhan In KBC: ए नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालों, लहरा दो तिरंगा, इस बार फिर से विश्व कप उठा लो

बॉलीवुड के सुपरस्टार और देश के महान कलाकार अमिताभ बच्चन ने भारतीय टीम के लिए कहा है कि ‘ए नीली जर्सी वालों, 130 करोड़ सपनों के रखवालो, लहरा दो तिरंगा, इस बार फिर से विश्व कप उठा लो’
अमिताभ बच्चन ने अपने KBC के कार्यक्रम में भारतीय टीम की विश्वकप जीत के लिए एक भावुक गीत गाकर सबका मन मोह लिया। गीत में उन्होंने आगे कहा कि ‘ए नीली जर्सी वालों
माना कि इम्तिहान बड़ा है लेकिन तुम्हारे पीछे पूरा हिंदुस्तान खड़ा है।’
छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2009 बैच के अधिकारी अवनीश शरण ने अमिताभ बच्चन के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है Just Do It India.