Amitabh Got Angry : ‘KBC’ से क्यों नाराज हुए अमिताभ, अब आगे के एपिसोड का क्या होगा!
CID की टीआरपी में बूम आने से KBC की लोकप्रियता घटी!
Mumbai : सोनी चैनल का ‘केबीसी’ को लेकर अमिताभ बच्चन के साथ 100 एपिसोड का करार हुआ था। ये एपिसोड पूरे हो चुके। अब इसे 50 एपिसोड आगे बढ़ाने की बात हुई। इसमें भी 10 से ज्यादा एपिसोड अमिताभ ने पूरे कर लिए। लेकिन, बाकी के 40 एपिसोड पर जंग छिड़ गई। अभी ये तय नहीं है कि अमिताभ आगे के एपिसोड की शूटिंग करेंगे या नहीं! यदि अमिताभ शूटिंग करने नहीं आए तो कोई नहीं जानता कि ‘केबीसी’ आगे जारी रहेगा या नहीं!
सोनी चैनल पर कई दिनों से बदलाव आता दिखाई दे रहा है। कई चलते सीरियलों को बंद करके उनकी जगह पुराने सीरियलों का पुनर्प्रसारण किया जा रहा है। ‘रामायण’ और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ प्राइम टाइम पर फिर से दिखाए जाने लगे। 6 साल पहले अकारण बंद कर दिए गए क्राइम सीरियल ‘सीआईडी’ का नया सीजन शुरू हो गया और इसने आते ही अपना असर भी दिखा दिया। इसकी टीआरपी ने धमाल कर दिया। नए सीजन में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से ज्यादा टीआरपी लाकर ‘सीआईडी’ ने नई कहानी रच दी।
ऐसे में अब अमिताभ बच्चन की एंकरिंग वाले ‘केबीसी’ का क्या होगा, ये कोई नहीं जानता और न सोनी चैनल के पास इसका कोई जवाब है। बताते हैं कि बीच में एक दिन अमिताभ शूटिंग करने भी नहीं आए। ऐसे में चैनल के सामने संकट हो गया कि यदि आगे भी अमिताभ नहीं आए, तो सोमवार को क्या होगा! दरअसल, ‘सोनी’ का माहौल इसका चीफ बदलने के बाद से ठीक नहीं है। इसके कई नए चलते सीरियल अचानक बंद कर दिए गए। क्योंकि, इनकी टीआरपी अच्छी नहीं आ रही थी।
अमिताभ बच्चन के नाम का फायदा उठाकर चैनल ने जमकर कमाई की। अमिताभ बच्चन ने कई अनजान से उत्पादों का विज्ञापन करके चैनल की मदद भी की। लेकिन, बताते हैं कि अब उसी में पंगेबाजी शुरू हो गई। पिछले साल ही साउथ के कई सितारों की मौजूदगी में शूट होने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक ज्वेलरी स्पेशल एपिसोड की शूटिंग अमिताभ बच्चन ने इसलिए ऐन मौके पर रद्द कर दी थी, क्योंकि इसके लिए उन्हें पहले से नहीं बताया गया था। इस बार भी मामला उलझता जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक इस सीजन के लिए अमिताभ बच्चन के साथ 100 एपिसोड का जो करार हुआ था, वे ये एपिसोड पूरे कर चुके हैं। 50 एपिसोड बढ़ाने की बात हुई और इसमें भी 10 से ज्यादा एपिसोड अमिताभ ने पूरे भी कर लिए। लेकिन, बाकी के 40 एपिसोड पर अभी घमासान हो रहा है। अभी ये तय नहीं है कि अमिताभ आगे के एपिसोड की शूटिंग करेंगे या नहीं! इतना जरूर कहा गया कि तबियत ठीक नहीं होने से शूटिंग में अड़चन आ रही है। यदि ऐसा ही रहा, तो क्या ‘केबीसी’ के आगे के एपिसोड नहीं बनेंगे और ऐसी स्थिति में क्या होगा, इसका जवाब कोई नहीं दे रहा।