Amitabh Has No Relief : शूटिंग में घायल अमिताभ को अभी दर्द से राहत नहीं! 

डॉक्टर्स के मना करने के बाद भी वे रैंप वॉक शामिल हुए, उससे परेशानी बढ़ी!

790
Amitabh Again Corona Positive

Amitabh Has No Relief : शूटिंग में घायल अमिताभ को अभी दर्द से राहत नहीं! 

Mumbai : शूटिंग के दौरान हैदराबाद में घायल हुए अमिताभ बच्चन की सेहत में अभी उम्मीद के मुताबिक सुधार नहीं हुआ। अमिताभ को करीब एक महीने पहले ‘प्रोजेक्ट K’ की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लगी थी। उनकी पसलियां टूट गई थी। चोट को देखते हुए डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने और शूटिंग से दूर रखने की हिदायत दी थी।

अमिताभ पिछले एक महीने से शूटिंग और पब्लिक इवेंट्स से दूर हैं। इस बीच डॉक्टरों के मना करने के बावजूद अमिताभ निजी कारणों से एक फैशन शो में रैंप वॉक करते हुए दिखाई दिए। उस समय अमिताभ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया था कि वे ठीक हो रहे हैं। हालांकि, ताजा रिपोर्ट के अनुसार उनकी सेहत में अभी ज्यादा सुधार नहीं हुआ। सुधरने में थोड़ा वक्त और लगेगा।

IMG 20230411 WA0054

अमिताभ बच्चन के घायल होने से पहले नाग अभिमन्यु की फिल्म ‘प्रोजेक्ट K’ की शूटिंग में व्यस्त थे। 2024 में रिलीज होने वाली इस फिल्म में बाहुबली फेम प्रभास के अलावा दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी लीड रोल में हैं। वे दोबारा शूटिंग कब से शुरू करेंगे, इस बारे ने उनके पारिवारिक मित्र ने बताया कि पिछले महीने के पहले हफ्ते में अमिताभ जब ‘प्रोजेक्ट K’ के की शूटिंग कर रहे थे, तो एक सीन के दौरान उनकी पसलियों में चोट लगी थी। तब उन्हें डॉक्टरों से आराम करने की सख्त हिदायत मिली। उस समय अमिताभ ने कहा था कि वे काम पर तभी लौटेंगे तब डॉक्टर उन्हें कहेंगे।

IMG 20230411 WA0053

अमिताभ के पारिवारिक मित्र ने कहा कि बच्चन साहब जल्द ही शूटिंग पर वापस आना चाहते हैं। हालांकि, उन्हें स्वस्थ होने में वक्त लग रहा है। उनकी सेहत में धीमी गति से सुधार हो रहा है। इस उम्र में रिस्क लेना सही नहीं है। अमिताभ 80 साल के हो चुके हैं। उन्होंने चोट लगने से पहले रिभू दासगुप्ता की फिल्म ‘सेक्शन 84’ भी साइन की थी। लेकिन, उन्होंने इस फिल्म के लिए डेट्स अब तक नहीं दी। इसके अलावा अमिताभ के पास 6 फिल्में और हैं। अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे व्यस्ततम कलाकारों में हैं। प्रोजेक्ट K के अलावा गणपत, घूमर, द उमेश क्रॉनिकल्स और ‘बटरफ्लाई’ जैसी फिल्मों में वह नजर आने वाले हैं।