
Amitabh Inaugurated Hospital : कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल का अमिताभ और जया ने उद्घाटन किया!
Indore : निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शाम 4 बजे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल का उद्घाटन महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने किया। अमिताभ बच्चन इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उनके साथ जया बच्चन भी इंदौर पहुंची, जबकि पूर्व में उनके आने की जानकारी नहीं थी। टीना अंबानी एक दिन पहले ही कार्यक्रम की तैयारी को लेकर इंदौर आ गई थी। जबकि, एयरपोर्ट से अनिल अंबानी उज्जैन जाकर महाकाल के दर्शन करने गए।
इस कार्यक्रम में CM शिवराज सिंह चौहान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये शामिल हुए। अनिल अंबानी और बच्चन दंपत्ति निजी विमान से आए हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। पूर्वी इंदौर के निपानिया स्थित इस अस्पताल की सजावट का काम कई दिनों से चल रहा है। दो एकड़ भूमि में लगभग 4 लाख वर्ग फुट में फैले इस एडवांस्ड क्वटर्नरी अस्पताल का निर्माण इंटेलिजेंट डिज़ाइन का उपयोग करके किया गया है।
कोकिलाबेन अस्पताल में 300 बेड हैं। इसका ICU सबसे बड़ा है, जिसमें 107 बेड और 7 OT हैं। कमरे सुइट रूम, सिंगल रूम, ट्विन शेयरिंग रूम और मल्टी-बेडेड वार्ड के साथ सभी श्रेणियों के रोगियों की जरूरतों को पूरा करते हैं। कोकिला बेन अस्पताल में सेंट्रल इंडिया का एकमात्र ऑन्कोलॉजी सेंटर-ट्यूमर बोर्ड है। अस्पताल को इंदौर के लिए उपलब्धि माना जा रहा है।





