Amitabh is Not Leaving KBC : अमिताभ KBC नहीं छोड़ रहे, सीजन 17 में वे फिर कंटेस्टेंट से सवाल करेंगे!

241
Amitabh is Not Leaving KBC

Amitabh is Not Leaving KBC : अमिताभ KBC नहीं छोड़ रहे, सीजन 17 में वे फिर कंटेस्टेंट से सवाल करेंगे!

Mumbai : कुछ दिनों से टीवी के सर्वाधिक लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को लेकर यह सवाल काफी चर्चा में था कि क्या यह सीजन अमिताभ बच्चन की एंकरिंग का आखिरी सीजन होगा! इस चर्चा का निष्कर्ष यह हुआ कि अमिताभ बच्चन के विकल्प के रूप में नए एंकर्स के नाम सामने आने लगे। लेकिन, यह बात गलत निकली और अमिताभ बच्चन ने खुद सीजन KBC 16 के अंतिम एपिसोड के अंत में अगली बार फिर मिलने का वादा किया। अमिताभ बच्चन ने खुद रिएक्शन दिया और बोले कि मैं आपसे अब अगले दौर में मिलूंगा।

फ़िल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अपकमिंग सीजन को भी होस्ट करेंगे। उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की। अमिताभ बच्चन ने यह घोषणा उस समय की, जब ऐसी अफवाहें चली थीं कि अमिताभ शो को छोड़ सकते हैं। बीते 12 मार्च को मेकर्स ने अमिताभ का एक भावनात्मक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों से कहा था कि मैं अगले सीजन में आपसे मिलूंगा। इस वीडियो में उन्हें अपना आभार व्यक्त करते हुए सुना गया।

Also Read: Holi Special Train : आगरा कैंट-असारवा के बीच 15 दिन होली स्पेशल ट्रेन कल चलेगी!

क्या कहा अमिताभ ने अपनी वापसी पर

अमिताभ बच्चन ने कहा कि हर दौर की शुरुआत में एक सोच है, जो मन में आती है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी वह प्यार, वह साथ, वह अपनापन आप सभी की आंखों में देखने को मिलता है या नहीं। … और हर दौर के अंत तक सच यही बन जाता है कि इस खेल ने, इस मंच ने और मैंने जितना चाहा है उससे कहीं ज्यादा मुझे मिला और लगातार मिलता रहता है। हमारी उम्मीद है कि यही चाह इसी तरह बनी रहे और कभी न टूटे।

Also Read: पूर्व परिवहन निरीक्षक सौरभ शर्मा की अवैध कमाई के 38 करोड़ 85 लाख रुपए की सम्पत्ति और दस्तावेज जप्त-परिवहन मंत्री 

अमिताभ ने आगे कहा कि जाते-जाते मैं आपसे बस यही कहना चाहता हूं कि अगर हमारी कोशिशों ने किसी की भी जिंदगी को जरा सा भी छुआ है, या यहां बोले गए शब्दों ने कोई उम्मीद जगाई है, तो मैं समझूंगा कि हमारी 25 वर्षों की जो साधना थी वह सफल हुई। … तो देवी जी और सज्जनों, मैं आपसे अब अगले दौर में मिलूंगा। आप अपनी मेहनत पर भरोसा रखिए, अपने सपनों को जिंदा रखिए. न रुकिए, न झुकिए, आप जहां हैं जैसे हैं अनमोल हैं, मेरे प्रिय हैं और मेरे अपने हैं। फिर मिलते हैं आपसे, तब तक मैं अमिताभ बच्चन इस दौर के लिए, इस मंच से आखिरी बार कहने जा रहा हूं, शुभरात्रि।