Amitabh Told Why Investigation Is Necessary : अमिताभ ने शरीर की नियमित जांच की अहमियत क्यों बताई! 

कैसे उनके शरीर में हेपेटाइटिस-बी का वायरस चला गया, कब इसका पता चला!

719

Amitabh Told Why Investigation Is Necessary : अमिताभ ने शरीर की नियमित जांच की अहमियत क्यों बताई! 

Indore : कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल का उद्घाटन करने इंदौर आए हिंदी फिल्मों के महानायक नायक अमिताभ बच्चन ने अपने उद्घाटन भाषण में कुछ ऐसी बातों का जिक्र किया जो किसी को भी सोचने के लिए मजबूर कर सकती हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा जोर शरीर की जांच पर दिया। अमिताभ ने कहा कि यदि समय पर जांच करवाई जाए तो कई आने वाली स्वास्थ्य परेशानियों से बचा जा सकता है।        उद्घाटन के बाद मंच से अमिताभ ने कहा कि अब एक अच्छी बात यह हो गई, कि अब शरीर की जांच करवाना आसान हो गया है। पहले ऐसी सुविधाएं नहीं थी। जब इमरजेंसी होती है, तो ही जांच करवाई जाए, ऐसा जरुरी नहीं है। समय-समय पर अपनी जांच जरूर करवाते रहें, ताकि पता चलता रहे कि कोई बीमारी तो नहीं लग गई! उन्होंने कहा कि आपके शहर में इतना सुंदर अस्पताल खुला हुआ है, यहां आकर आपको अपनी जांच करवाते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जांच क्यों जरुरी है, यह बात में इसलिए कह रहा हूँ कि जब मैं 1982 में घायल हुआ था, तब किसी ब्लड डोनर ने का मुझे ऐसा ब्लड चढ़ा दिया गया, जिसमें हेपेटाइटिस-बी का वायरस था। उस समय टेस्ट की ऐसी व्यवस्थाएं नहीं थी, जो आज है। इसलिए वो वायरस मेरे शरीर के अंदर हेपेटाइटिस-बी का वायरस चला गया।
2006 में जाकर पता चला कि उस वायरस ने मेरे लीवर को बुरी तरह डैमेज किया है। जांच करवाई तो पता चला कि मेरा 75 प्रतिशत लिवर खराब हो गया। आज मैं जीवित हूं तो सिर्फ 25 प्रतिशत लिवर के साथ। उसका इलाज करवाया और एक बार फिर मैं कह रहा हूं कि उसकी वजह से ही मैं आपके सामने खड़ा हूं। लेकिन, यह तभी संभव हो पाता है, जब समय पर आपने अपनी जांच करवाई हो। डाइबिटीज और हेपेटाइटिस बीमारी का सही समय पर पता नहीं चल जाए तो आप किसी भी मुश्किल में पड़ सकते हैं।