Amitabh’s Charity : मंच KBC का दुनिया अमिताभ बच्चन की, जहां से वे परोपकार का मौका नहीं छोड़ते!

311
Amitabh's Charity

Amitabh’s Charity : मंच KBC का दुनिया अमिताभ बच्चन की, जहां से वे परोपकार का मौका नहीं छोड़ते!

ऋचा अनिरुद्ध ने बताया कि अमिताभ कैसे करते हैं KBC के कंटेस्टेंट की मदद!

Mumbai : जानी मानी न्यूज़ और टीवी एंकर ऋचा अनिरुद्ध ने हाल ही में अमिताभ बच्चन को लेकर खास बातें बताई। ऋचा ने WONE पॉडकास्ट पर कहा कि परोपकार की कुछ बातें हैं जो मुझे लगता है कि हर किसी को अमिताभ बच्चन से सीखना चाहिए। उन्होंने खुलासा किया कि अमिताभ अपनी वैनिटी वैन में आने वाले लोगों के लिए खुद दरवाजा खोलते हैं।
फेमस स्टार अमिताभ बच्चन पांच दशकों से ज्यादा समय से फिल्मों में हैं। फिर भी, जब भी वह स्क्रीन पर आते हैं, तो दर्शक और चाहने वाले उन्हें देखकर खुश होते हैं। लोग अक्सर अमिताभ की ऑफ-स्क्रीन पर्सनैलिटी पर भी चर्चा करते हैं। अमिताभ केबीसी में कंटेस्टेंट से जीते हुए पैसों के उपयोग के बारे में जरूर पूछते हैं। इसलिए कि यदि कंटेस्टेंट की जरूरत बहुत बड़ी है और वह उतना पैसा जीतने में सफल नहीं हो सका तो अमिताभ बिना प्रचारित किए उसकी मदद करते हैं।

Also Read: Lawrence’s Brother’s Revelation : लॉरेंस के भाई का दावा ‘सलमान ब्लैंक चेक लेकर गया था विश्नोई समाज के पास!’

ऋचा अनिरुद्ध ने उनकी विनम्रता के बारे में भी बताया और कहा कि टेलीविजन क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) के सेट पर, अमिताभ बच्चन किस तरह दर्शकों के लिए भी समय निकालते हैं। केबीसी की शूटिंग अक्सर देर रात तक चलती है और कभी-कभी तो रात 12 बजे से भी अधिक हो जाती है। मैं सोचती कि वह कितने थक गए होंगे। लेकिन शूटिंग के बाद, वह दर्शकों के लिए रुकते हैं और उनके साथ तस्वीरें लेते हैं।

अच्छे काम करते हैं पर प्रचारित नहीं करते

टीवी एंकर ने यह भी खुलासा किया कि अमिताभ चुपचाप परोपकार के प्रयासों में लगे रहते हैं, जिन्हें वह दिखाना पसंद नहीं करते। उन्होंने कहा कि ‘उन्होंने ये बातें कभी नहीं कही, लेकिन कई कंटेस्टेंट्स ने मुझे इस बारे में बताया है। केबीसी में इंदौर से एक कपल आया था। उन्होंने बोलने और सुनने में अक्षम लोगों के लिए बहुत काम किया। जब मैं पिछले साल उनसे मिली, तो उन्होंने मुझे बताया कि शो से पुरस्कार राशि जीतकर जाने के 15-20 दिन बाद, उन्हें बच्चन साहब के ऑफिस से फोन आया, जिसमें बताया गया कि वह उनके लिए अलग से योगदान करना चाहते हैं।

Also Read: राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 25 अक्टूबर को रायपुर आएंगी,2 दिवसीय प्रवास के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में होंगी शामिल

बहन के लिए कार लेने की इच्छा

ऋचा ने दिल्ली के एक लड़के की कहानी भी सुनाई, जिसने केबीसी में भाग लिया था। ऋचा ने कहा कि सर हमेशा कंटेस्टेंट्स से पूछते हैं ‘अगर आप जीतते हैं, तो आप इन पैसों का क्या करेंगे?’ जवाब में उस युवक ने कहा कि वह अपनी बहन के लिए एक कार खरीदना चाहता है। क्योंकि, जब वह एक बार बस में यात्रा कर रही थी, तो उसके साथ छेड़छाड़ की गई। उन्होंने कहा कि काश उनके पास कार होती।

Also Read: सिगरेट पीने सड़क किनारे रुके युवक की, एक झटके में ऐसे चली गई जान, देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि ब्रेक के दौरान, बच्चन साहब की टीम ने बताया कि उन्होंने कहा था कि अगर कंटेस्टेंट नहीं भी जीतता है तो, वह उसे एक कार गिफ्ट में देंगे। कंटेस्टेंट ने बड़ी रकम जीत ली, लेकिन अगर वह ऐसा नहीं भी करता, तब भी उसे एक कार मिलती और किसी को कभी पता नहीं चला होता कि कार अमिताभ बच्चन ने दी थी। सिर्फ यही नहीं, ऐसे कई कंटेस्टेंट हैं जिनकी अमिताभ बच्चन ने मदद की और किसी को पता भी नहीं चला।