Amul : ‘अमूल’ दुनिया का सबसे मजबूत खाद्य और डेयरी ब्रांड बना, कारोबार 8% बढ़ा!

'ब्रांड फाइनेंस' ने घोषणा की, अब कारोबार बढ़कर 59,445 करोड़ रुपए हो गया!

84

Amul : ‘अमूल’ दुनिया का सबसे मजबूत खाद्य और डेयरी ब्रांड बना, कारोबार 8% बढ़ा!

Anand (Gujrat) : स्वदेशी दुग्ध ब्रांड अमूल ने फिर दुनिया में अपना झंडा बुलंद किया। डेयरी उत्पाद बेचने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने बताया है कि बेहतर बिक्री के चलते पिछले वित्त वर्ष 2023-24 में उनका कारोबार 8% प्रतिशत बढ़कर 59,445 करोड़ रुपए हो गया। ब्रिटेन स्थित दुनिया की अग्रणी ब्रांड परामर्श कंपनी ‘ब्रांड फाइनेंस’ के अनुसार, अमूल को दुनिया का सबसे मजबूत खाद्य ब्रांड और सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड का दर्जा दिया गया है।

अमूल दूध का जब जिक्र होता है, तो अक्सर लोगों के दिमाग में उस छोटी लड़की की तस्वीर घूमने लगती है जो ‘अमूल गर्ल’ के नाम से विख्यात है। लेकिन, हैरान करने वाली बात यह कि आज इस ब्रांड ने भारत का नाम दुनिया में रोशन कर दिया। इसे दुनिया का सबसे मजबूत खाद्य ब्रांड और सबसे मजबूत डेयरी ब्रांड का दर्जा मिला है। अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पाद बेचने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने बताया है कि बेहतर बिक्री के चलते बीते वित्त वर्ष 2023-24 में उसका कारोबार 59,445 करोड़ रुपए हो गया।

अब इतने अरब का हुआ कारोबार

सहकारी समिति ने अपनी 50वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) के बाद एक बयान में कहा कि जीसीएमएमएफ के स्वर्ण जयंती वर्ष में संगठन ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 8% प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ 59,545 करोड़ रुपए (सात अरब डॉलर) का कारोबार किया। ब्रांड अमूल का समूह कारोबार वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 80,000 करोड़ रुपए (10 अरब डॉलर) हो गया, जो 2022-23 में 72,000 करोड़ रुपए (नौ अरब डॉलर) था।