
Illicit Liquor Transportation करते जिलाबदर एक आरोपी को एक साथी के साथ किया गिरफ्तार!
Ratlam : SP अमित कुमार ने जिले-भर मे अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया, स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन के मार्गदर्शन में सालाखेड़ी चौकी प्रभारी जगदीश यादव द्वारा मुखबिर की सुचना पर अवैध शराब का परिवहन करते हुए जिलाबदर आरोपी मुकेश बंजारा (36) पिता लक्ष्मण बंजारा निवासी बजरंग नगर व उसके साथी बलराम चौधरी (23) पिता मोतीलाल चौधरी को रिंग रोड महाकाली ढाबे के पास ग्राम सज्जनपाड़ा दोनों को कार टाटा टिगोर क्रमांक एमपी 43 सीए 6427 से 5 पेटी देशी प्लेन शराब व 4 पेटी बीयर कुल 9 पेटी जप्त की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में थाना स्टेशन रोड पर अपराध क्रमांक धारा 34(2) आबकारी अधिनियम एवं धारा 14 मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों से 6427 मय 5 पेटी देशी प्लेन शराब जिसमें प्रत्येक क्वार्टर 180 एमएल का भरा हुआ व 3 पेटी व 18 नग केन बीयर पावर 10000 सुपर स्ट्रांग टीन पैक वाली बीयर 500 एमएल वाली कुल जप्त शराब 88 बल्क लीटर होकर इसकी कीमत 2 लाख 36 हजार 780 रुपए की हैं। आरोपियों को पकड़ने में जितेन्द्र सिंह जादौन थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उप-निरीक्षक जगदीश यादव, सहायक उप-निरीक्षक बबलू डागा, विजय मीणा, अलेक्जेंडर राय, निलेश पाठक, सरदार सिंह, दीपक मकवाना, प्रदीप वैष्णव एवं महिला आरक्षक प्रतिभा परिहार की सराहनीय भूमिका रहीं!





