रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास ऑटो चालक ने देर रात डॉक्टर से लूटी सोने की चैन

89

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास ऑटो चालक ने देर रात डॉक्टर से लूटी सोने की चैन

भोपाल।शहर के हबीबगंज थाना इलाके में स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के पास तीन दिन पहले एक आॅटो चालक द्वारा गले से सोने की चैन लूटने की वारदात को अंजाम दिया गया था। शिकायत के बाद अब इस पर एक्शन लेते हुए आॅटो चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।

हबीबगंज थाना पुलिस ने बताया कि 22 मार्च को देर रात पौने तीन बजे डॉ. आदित्य कहीं से आए थे। इस दौरान रात के अंधेरे का फायदा उठाकर आॅटो क्रमांक एमपी04जेडके5295 के चालक ने गले से चैन झपट ली। बाद में आॅदित्य ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने शिकायत के बाद आॅटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।