Example of Honesty : सब्जी मंडी में खरीदारी करने आई महिला भूली 50 हजार की थैली!

सब्जी बेचने वाली महिला जमीला ने थाने पर थैली लोटाई!

1304

Example of Honesty : सब्जी मंडी में खरीदारी करने आई महिला भूली 50 हजार की थैली!

Ratlam : शहर की माणकचौक थाना क्षेत्र के त्रिपोलिया गेट स्थित सब्जी मंडी में सोमवार को सब्जी बेचने वाली के पास एक महिला आई और उसने वहां से सब्जी खरीदी और उसकी रुपए से भरी थैली भुलकर चली गई थी। जब सब्जी बेचने वाली महिला ने थैली देखी और उसे खोलकर देखा तो उसमें रूपए देखकर नजदीक स्थित माणकचौक थाने पर पहुंची और थैली पुलिस अधिकारी को थैली सुपुर्द की। थैली में रुपए के साथ कुछ दस्तावेज भी थे जिनके आधार पर पुलिस ने महिला को सूचित किया और थाने पर बुलवाकर उसके रुपए लौटाएं!

IMG 20250819 WA0170 1

माणकचौक क्षेत्र में कुंजड़ो के वास में रहने वाली जमीला 64 पति पीर मोहम्मद उमर सब्जी बेचती हैं सोमवार दोपहर को एक महिला उसके पास सब्जी खरीदने आई थी। उसके साथ डेढ़ दो साल का बच्चा भी था। उसके हाथ में एक थैली थी जिसे वह सब्जी खरीदने के दौरान वहीं भूल गई थी कुछ देर बाद सब्जी बेचने वाली महिला जमीला ने थैली देखी तो उसमें 50 हजार रुपए और बैंक की पासबुक और एक आधार कार्ड था जिसे लेकर जमीला माणकचौक थाने पर पहुंची और पुलिस को थैली देकर पुरा वाकया बताया। इस पर एसआई प्रवीण वास्कले, एएसआई छोटेलाल यादव ने थैली में रखे दस्तावेज के आधार पर ज्योति पति बलराम भूरिया ग्राम मथुरी को बुलाया इस पर महिला अपने पति को साथ लेकर माणकचौक थाने पर पहुंची जहां पुलिस ने जमीला के हाथ से ज्योति को रुपए वापस दिलवाए इस तरह एक और जमीला ने इमानदारी की मिसाल पेश करते हुए अपनी ईमानदारी का परिचय दिया तो ज्योति और उसका पति भी अपने खोए रूपए पाकर खिल उठे!