IAS संतोष वर्मा पर FIR हो, गिरफ्तारी हो अन्यथा बड़ा आंदोलन, सपाक्स पार्टी ने DGP को ज्ञापन सौंपा

131

IAS संतोष वर्मा पर FIR हो, गिरफ्तारी हो अन्यथा बड़ा आंदोलन, सपाक्स पार्टी ने DGP को ज्ञापन सौंपा

भोपाल: IAS संतोष वर्मा के विरुद्ध FIR दर्ज करने एवं उसे गिरफ्तार करने को लेकर सपाक्स पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ वीणा घाणेकर के नेतृत्व में सवर्ण समाज के पदाधिकारियों द्वारा भोपाल में DGP कैलाश मकवाना को एक ज्ञापन सौंपा तथा मांग की कि संतोष वर्मा के विरुद्ध तुरंत FIR दर्ज की जाए, उसे गिरफ्तार किया जाए एवं विधि अनुसार उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की जाए।

DGP मकवाना ने आश्वासन दिया कि जो भी विधि सम्मत होगा संतोष वर्मा के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इस प्रतिनिधि मंडल में सपाक्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सुरेश शुक्ला, कायस्थ समाज के अध्यक्ष श्री सुनील श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिलीप मिश्रा, रिटायर्ड कर्नल केसरी सिंह, पंडित लखन शास्त्री तथा पंडित भुवनेश्वर शास्त्री उपस्थित थे। सपाक्स के राष्ट्रीय संयोजक डॉ हीरालाल त्रिवेदी ने बताया कि यदि 31 दिसंबर तक कार्रवाई नहीं हुई तब भोपाल में 1 जनवरी को सपाक्स के पदाधिकारीयों एवं 2 जनवरी को सर्व समाज के पदाधिकारियों की एक बैठक होगी जिसमें आगे के आंदोलन के बारे में विस्तृत विचार विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा।