An Inspiring Example of Humanity: DGP ने संवेदनशील कार्य के लिए धामनोद थाना प्रभारी को 5 हजार रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की 

255

An Inspiring Example of Humanity: DGP ने संवेदनशील कार्य के लिए धामनोद थाना प्रभारी को 5 हजार रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की 

 

धार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितम्बर को धार जिले के ग्राम भैंसोला में आयोजित सभा के दौरान मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा मानवता का प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया गया।

सभा स्थल पर मौजूद एक विकलांग व्यक्ति, जो हाथों के सहारे जमीन पर सरकते हुए पंडाल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, की स्थिति देखकर धामनोद थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण ठाकरे ने तत्काल मानवीय पहल करते हुए मदद का हाथ बढ़ाया।

IMG 20250920 WA0077

लंबा और कठिन रास्ता विकलांग व्यक्ति के लिए चुनौतीपूर्ण था। ऐसे में निरीक्षक ठाकरे ने संवेदनशीलता दिखाते हुए उसे अपनी गोद में उठाकर सुरक्षित तरीके से वाहन तक पहुँचाया। इस मानवीय कार्य ने उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया और पुलिस की संवेदनशील छवि को और मजबूत किया।

इस उत्कृष्ट संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा के लिए पुलिस महानिदेशक (DGP) मध्यप्रदेश कैलाश मकवाणा ने निरीक्षक प्रवीण ठाकरे का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें रु. 5,000/- (पाँच हजार रुपये) नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की।

स्थानीय स्तर पर इस पहल की व्यापक सराहना हो रही है और लोग इसे पुलिस विभाग की जनहितैषी छवि का प्रेरणादायी उदाहरण मान रहे हैं।