अंतरराज्यीय गिरोह ने 9 mm सर्विस पिस्टल महाराष्ट्र के वन विभाग के अधिकारी के घर से चुराई थी 

57

अंतरराज्यीय गिरोह ने 9 mm सर्विस पिस्टल महाराष्ट्र के वन विभाग के अधिकारी के घर से चुराई थी 

बड़वानी : मप्र के बड़वानी जिले की जुलवानिया पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराध गिरोह का बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने 9 mm पिस्टल महाराष्ट्र के वन विभाग के एक कर्मचारी के घर से चुराई थी। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच अंतरराज्यीय आरोपियों में से एक कलम भूरिया गुजरात में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है।

थाना जुलवानिया के थाना प्रभारी रामकुमार पाटिल ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। आरोपियों के कब्जे से करीब 36 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, एक 9 एमएम पिस्टल, चार अन्य देसी कट्टे और एक लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की गई है। सभी आरोपी मध्य प्रदेश के धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत काकड़वा गांव के निवासी हैं।

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने महाराष्ट्र राज्य के पुणे ग्रामीण जिले के मंचर थाना क्षेत्र में वन विभाग के एक शासकीय कर्मचारी के घर का ताला तोड़कर शासकीय 9 एमएम सर्विस पिस्टल और जेवरात चोरी किए थे। इस संबंध में थाना मंचर, जिला पुणे ग्रामीण में प्रकरण पंजीबद्ध है और वहां की पुलिस लंबे समय से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी।

इसके अलावा आरोपियों ने महाराष्ट्र के नारायण गांव, थाना पुणे ग्रामीण क्षेत्र में एक सूने मकान से करीब 2 लाख 98 हजार रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवर चोरी करना भी कबूल किया है। उन्हें इस क्षेत्र से दो बाइक भी चुराई। इसकी सहायता से अगले गांव गए और वहीं दोनों बाइक छोड़ दी।

इस मामले में भी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाने में प्रकरण दर्ज है और आरोपी फरार बताए गए थे।

गिरफ्तार आरोपियों में कलम पिता थोबु भुरिया (उम्र 42 वर्ष), निवासी काकड़वा थाना टांडा जिला धार, कुख्यात आदतन अपराधी और मोस्ट वांटेड बताया गया है। आरोपी के खिलाफ गुजरात के भावनगर, गांधीनगर और पोरबंदर जिलों में डकैती, लूट और चोरी के कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें वह लंबे समय से फरार चल रहा था और गुजरात पुलिस को उसकी तलाश थी।

उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के सिंगरौली और देवास जिले में भी इनके वारदात किए जाने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों के थाना क्षेत्र की पुलिस कांटेक्ट कर जुलवानिया पुलिस द्वारा पकड़े गए बारे में पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि ऐसी संभावना है कि इनसे पूछताछ में काम से कम 15 वारदातों के बारे में पता चलेगा।

फिलहाल सभी आरोपी जुलवानिया पुलिस की अभिरक्षा में हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को बुधवार न्यायालय राजपुर, जिला बड़वानी में पेश किया जाएगा।