

कलेक्टर के नाम से रुपए मांग रहा अज्ञात व्यक्ति, कलेक्टर ने किया सचेत, कहा – वाट्सएप के ज़रिए भेजे जा रहे हैं मैसेज पूरी तरह फ्रॉड
राजेश जयंत की रिपोर्ट
अलीराजपुर। साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्होंने अलीराजपुर कलेक्टर डॉ अरविंद अभय बेडेकर के नाम से लोगों को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज कर रूपयों की मांग की है।
अज्ञात मोबाइल नंबर से इस तरह के संदिग्ध मैसेज मिलने पर कुछ मित्रों ने कलेक्टर डॉ बेडेकर से चर्चा की।
कलेक्टर ने किया सचेत
फ्रॉड मैसेज कर रुपए मांगने के बारे में पता लगने के बाद अलीराजपुर कलेक्टर डॉक्टर अरविंद अभय बेडेकर ने पुलिस को अवगत करवाने के साथ ही एक सूचना जारी की है।
जनसंपर्क के माध्यम से जारी सूचना में उन्होंने लिखा-
“अलीराजपुर के समस्त अधिकारियों एवं नागरिकों को सूचित किया जाता है कि कोई फ्रॉड एवं बदमाश व्यक्ति द्वारा मेरे नाम से इस नंबर +9779709835152 का प्रयोग कर मैसेज भेज कर सभी से पैसे की माँग की जा रही है।
यह सभी मैसेज वाट्सएप के ज़रिए भेजे जा रहे हैं जो पूरी तरह फ्रॉड ( कपट ) है।
अतः कृपया इस तरह के संदेशों पर किसी प्रकार का कोई रिप्लाई एवं भुगतान न करें।
धन्यवाद
डॉ अभय अरविंद बेडेकर
कलेक्टर जिला अलीराजपुर