

अज्ञात चोर ने बस से लाखों की नगदी से भरा बैग उड़ाकर नवागत TI को दी चुनौती!
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर से सागर जाते वक्त दिल्ली के कपड़ा व्यापारी का नगदी से भरा बैग एक अज्ञात चोर ने बड़ामलहरा बस अड्डे से उस समय पार कर दिया जब उक्त व्यापारी लघुशंका के लिए बस से उतरा। बैग चोरी करने वाला उक्त अज्ञात चोर बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। खबर लगते ही पुलिस चोरी की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली निवासी कपड़ा व्यापारी फूलकुमार छतरपुर से सागर बुंदेलखंड कम्पनी की बस में सवार होकर सागर जा रहा था। सुबह कोई 11 बजे जैसे ही बस बड़ामलहरा बस अड्डे पर रुकी तो व्यापारी फूलकुमार लघुशंका के लिए उतरा। इसी बीच कोई अज्ञात चोर बस के रैक में नगदी से भरा बैग उठाकर रफूचक्कर हो गया। व्यापारी ज्यों ही बस में अपनी सीट पर आया और देखा तो रैक में से उसका बैग गायब था।
बैग चोरी होने की सूचना फूलकुमार ने बड़ामलहरा पुलिस को दी तो पुलिस ने बस अड्डे के दुकानदारों के सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किये लेकिन पुलिस बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज भी मिल गये जिसमें उक्त संदिग्ध व्यक्ति गले में सफेद गमछा डाले हुए है जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
हालांकि पुलिस ने बैग में कितनी नगदी थी अज्ञात वजह से पुष्टि नहीं की है। वहीं पीड़ित व्यापारी फूलकुमार के मुताबिक 9 लाख 70 हजार की नगदी तथा 20 हजार की राशि की चैक बैग में थी जो बैग सहित गायब है।
गौरतलब है कि नगर में तेजतर्रार कार्यशैली के लिए अपनी पहचान बना चुकी TI श्रद्धा शुक्ला को उक्त बैग चोर ने चुनौती दे दी है।
●TI का दावा- जल्द ही बरामद होगा नगदी से भरा बैग और पकड़ा जायेगा चोर…
“बस से नगदी भरा चोरी हुआ बैग जल्द ही बरामद कर लिया जायेगा तथा बैग चोरी करने वाला बदमाश भी पुलिस की गिरफ्त में होगा। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूत्रों से हासिल हो रहे क्लू के आधार पर तलाश जारी है”
-श्रद्धा शुक्ला, TI बड़ामलहरा