रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
रतलाम. शहर के अखंड ज्ञान आश्रम में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ में भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव की बधाईयां उस समय गूंज उठी। जब महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानन्द सरस्वती जी महाराज ने श्रीकृष्ण के जन्म प्रसंग का वर्णन किया।
उन्होंने बताया कि भगवान का जन्म और कर्म दिव्य है। वे हमारे आराध्य और आदर्श है। यह परम सौभाग्य कि इस घोर कलियुग में लोग स्वत: स्फूर्त होकर धर्म और भक्तिरस से अपने जीवन को सवार रहे है।
ये दौर बदलाव का है जिसमें लोगों ये समझ में आ रहा है कि जीवन में सुख, सुकून और संतोष तो धर्मसंयुक्त आचरण में ही है। इस सत्य को समझाने का कार्य कथा और सत्संग से बढ़ा ही सरल, सहज और सुलभ हो रहा है।
नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
ब्रह्मलीन पूज्य स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज के 31 वें पुण्य स्मृति महोत्सव की अध्यक्षता महामंडलेश्वर स्वामी श्री स्वरूपानन्द जी महाराज ने की।
चौथे सत्र के आरंभ में यजमान मुख्य यजमान श्रीमती मैनाबाई बंशीलाल अग्रवाल ने पोथी पूजन अर्चन एवं स्वामीजी का स्वागत किया।आश्रम सहसंचालक स्वामी श्री देवस्वरूपानन्द जी महाराज ने स्वागत वंदन किया।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर आज आश्रम में उत्सव उत्साह और उमंग के वातावरण में भक्तों ने नंद के आनंद भयो जय कन्हेया लाल की पर झूमते-नाचते प्रभु के प्राकट्य का उत्सव मनाया।
धर्म धैर्य की पाठशाला
स्वामी जी ने कहा कि हमारा धर्म हमें विपत्ति में धैर्य धारण करने की शिक्षा देता है। ऊंचाई पर चढ़ने के लिए परिश्रम करना पड़ता है।
धर्म के पथ पर चलने वाले को धैर्य और विश्वास दोनों ही रखना पड़ते है। अपना लक्ष्य, कर्म, उद्देश्य और पुरुषार्थ सदैव धर्म के अनुकूल होना चाहिए इससे सफलता मिलती है।
ध्रुव और प्रहलाद ने धर्म के मार्ग पर चलते हुए कष्ट सहन किया लेकिन आज वे हमारे आदर्श है।
मौनी नहीं मुखर बने
उन्होंने कहा कि धर्म की हानि होने पर भगवान अवतार लेते है लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में हमें भी अपना मौन तोड़कर मुखर होना पड़ेगा।
जहाँ भी अन्याय, अत्याचार और अनीति होती है, वहाँ यह कहने की जगह-हमें क्या करना है? की प्रवृत्ति को त्यागना होगा।
हमारी चुप्पी ने ही अधर्म, अन्याय और अत्याचार का ग्राफ बढ़ाया है।समाज को जागरूक करने का कार्य कथाएं करती है।
स्वागत वंदन
श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मन्दिर समिति पैलेस रोड,बरबड हनुमान मन्दिर समिति, श्री जांगिड ब्राह्मण समाज विश्वकर्मा धाम, श्री पंचेश्वर पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति, कॉलेज ग्राउंड सोशल ग्रुप, राठौर तेली समाज प्रतिनिधि मंडल, दिनेश सोलंकी, प्रहलाद पटेल, बालमुकुन्द राठौर, छोटू रघुवंशी, संजय दवे आदि ने स्वामीजी का स्वागत किया।
संचालन कैलाश व्यास ने किया।
रमेश सोनी
पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।