Anant Radhika Pre Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में इन सेलेब्स का लगा मेला

501

Anant Radhika Pre Wedding: प्री-वेडिंग फंक्शन में इन सेलेब्स का लगा मेला

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं। दोनों का विवाह जुलाई में है। इससे पहले आज से इनके तीन दिवसीय प्री-वेडिंग कार्यक्रम जामनगर में  चल रहा है इस अवसर पर दुनिया भर से मेहमान जाम नगर आये हैं .

कियारा की अदा पर सब फिदा
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन से कियारा का लुक तेजी से वायरल हो रहा है। कियारा ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं। कियारा की पोस्ट में उनके फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं।
thapaka pathakanae oura ranaevara saha 23c933af514f4738f667d62b2ca9082a
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

दीपिका-रणवीर का जलवा
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए दीपिका और रणवीर का पहला लुक सामने आ गया है। ब्लैक गाउन में दीपिका बला की खूबसूरत लग रही हैं। वही, रणवीर सिंह कैजुअल लुक में काफी डैशिंग लग रहे हैं।

anata abna 48fb4d5e78f13e271b4b95510c5184a4

प्री-वेडिंग फंक्शन से दूल्हे की पहली झलक आई सामने
अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन से अनंत अंबानी का पहला लुक सामने आया है। ऑरेंज कुर्ता और सफेद पजामा में अनंत काफी डैशिंग लग रहे हैं।

palrada oura lkashhama matatal aa27d57fd6004fa2aea986789017415d
पोलार्ड और लक्ष्मी मित्तल – फोटो : सोशल मीडिया

पोलार्ड का दिखा जलवा
क्रिकेटर किरॉन पोलार्ड भी अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बने। इसके साथ ही लक्ष्मी मित्तल को भी उनकी पत्नी के साथ स्पॉट किया गया है।

sanama kapara anal kapara oura akashhaya kamara cee0bc0dbac2a9c7f8da8df24082f4f2
सोनम कपूर, अनिल कपूर और अक्षय कुमार – फोटो : सोशल मीडिया

पिता के साथ सोनम लगीं हुस्न परी
सोनम कपूर पिता अनिल कपूर के साथ अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बने। इसके साथ ही खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार को भी देखा गया है।

rama caranae oura upasana e3a32dc989244b4527700cd5a51cf833
राम चरण और उपासना – फोटो : सोशल मीडिया

पत्नी के साथ पहुंचे राम चरण
साउथ के मेगा स्टार चिरंजीवी के बेटे राम चरण भी अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन का हिस्सा बने। राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ स्पॉट हुए हैं।

jana abrahama oura harathaka padaya 592e1d70146c5cc5f7c793c32ad876a2
जॉन अब्राहम और हार्दिक पांड्या – फोटो : सोशल मीडिया

जॉन अब्राहम और हार्दिक पांड्या भी पहुंचे जामनगर
आज जामनगर की धरती पर सितारों का मेला लगा हुआ है। अनंत-राधिका की प्री-वेडिंग फंक्शन में भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या शामिल हुए हैं। वहीं, बॉलीवुड के फिटेस्ट एक्टर जॉन अब्राहम भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं।

सचिन तेंदुलकर भी पहुंचे जामनगर

जंगल सफारी के दौरान क्रिकेट के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेदुंलकर से बात करतीं नीता अंबानी।

 मार्क जुकरबर्ग और उनकी वाइफ को मुकेश अंबानी और उनके बेटे आकाश ने पर्सनली ग्रीट किया।

जंगल सफारी के दौरान मार्क जुकरबर्ग और उनकी वाइफ को मुकेश अंबानी और उनके बेटे आकाश ने पर्सनली ग्रीट किया।

अनंत अंबानी और राधिका की साथ में तस्वीर।