Anant-Radhika Wedding: अंबानी के यहां शादी में प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे, नव युगल को आशीर्वाद दिया!
Mumbai : शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की शादी में शामिल हुए और नवविवाहित जोड़े को शादी के बाद आशीर्वाद दिया। जब प्रधानमंत्री मोदी ने एंट्री ली, तो वहां मौजूद सभी लोग उनके स्वागत के लिए खड़े हो गए। तालियां बजाकर उनका स्वागत किया गया। सबसे पहले आनंद पिरामल ने मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। फिर ईशा ने सिर झुकाकर उनके आगे हाथ जोड़े। इतना ही नहीं, राधिका मर्चेंट के पिता ने भी मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। राधिका, अनंत, आकाश और श्लोका ने भी उनके पैर छुए।
विवाह समारोह में देश-विदेश की मशहूर हस्तियों, उद्योगपतियों और राजनेताओं ने भाग लिया। प्रधानमंत्री अंबानी परिवार के स्वामित्व वाले ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में आयोजित समारोह में शामिल होने पहुंचे, जिसका नाम ‘शुभ आशीर्वाद’ रखा गया। नवविवाहित जोड़े ने प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। मोदी का स्वागत मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने किया तथा उन्हें समारोह स्थल तक लेकर आए।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार को मुंबई में एक भव्य समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए। शनिवार के समारोह के लिए आमंत्रित अतिथि लगभग वही थे, जो एक दिन पहले शादी में शामिल हुए। विवाह समारोह में शामिल होने वालों में दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव शामिल थे। ब्लू आउटफिट में शाहरुख खान पूरे परिवार के साथ पहुंचे. गौरी खान ने मल्टी कलर बनारसी लहंगा पहना था. हैवी वर्क ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया था. वहीं, सुहाना खान ने सिल्वर ऑफ शोल्डर लहंगा पहना था.
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन के अलावा सऊदी अरामको के सीईओ अमीन एच नासर भी अतिथि सूची में शामिल थे। समारोह में अमेरिकी रियलिटी टीवी कलाकार किम करदाशियां और उनकी बहन क्लो करदाशियां भी शामिल हुईं। अमिताभ बच्चन रंग-बिरंगा कुर्ता-पायजामा और शॉल ओढ़कर समारोह में पहुंचे. इस दौरान, उनकी नातिन नव्या नंदा और दामाद निखिल नंदा भी साथ थे।
सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, करदाशियां बहनों ने शनिवार के कार्यक्रम के लिए एक बार फिर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए परिधान और आभूषणों को चुना। किम ने सुंदर कढ़ाईदार साड़ी पहन रखी थी, जबकि क्लो गुलाबी लहंगा चोली में नजर आईं। अभिनेता अर्जुन कपूर बंदगला सूट पहनकर समारोह में पहुंचे। फिल्म निर्माता करण जौहर अपने दोस्त और ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ बैनर के सीईओ अपूर्व मेहता के साथ नजर आए। माधुरी दीक्षित नेने अपने पति श्रीराम नेने के साथ पहुंचीं और रजनीकांत भी अपनी पत्नी लता के साथ दिखाई दिए।