Ancient Gold Coins Found: मुरैना में मंदिर निर्माण के दौरान खुदाई में प्राचीन सोने के सिक्के मिले

705

Ancient Gold Coins Found: मुरैना में मंदिर निर्माण के दौरान खुदाई में प्राचीन सोने के सिक्के मिले

मुरैना: Ancient Gold Coins Found: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस जनपद के ग्राम पंचायत सगौरिया पुरा में हनुमान जी के मंदिर की नींव डालते समय खुदाई के दौरान मिट्टी में दबे करीब 50 से 60 सोने के सिक्के मिले। इससे इलाके में उत्सुकता बढ़ गई और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। ग्राम पंचायत के सरपंच संतोषी लाल धाकड़ ने बताया कि यह जमीन उनके पूर्वजों की है और सिक्के मंदिर निर्माण के दौरान मिले हैं।

Ancient Gold Coins Found: पुलिस ने अभी तक 20 से 25 सिक्के अपने कब्जे में लेकर उनकी सुरक्षा और जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राजेंद्र परिहार ने बताया कि सिक्कों की असलियत और इतिहास पता लगाने के लिए विशेषज्ञ टीम को बुलाने की तैयारी चल रही है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में सिक्के मिलने की घटना हो चुकी है।

Ancient Gold Coins Found: खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण खुदाई करने लगे, जिसे पुलिस ने रोकते हुए सुरक्षा के लिए दो कांस्टेबल तैनात कर दिए हैं, ताकि इस अनमोल खजाने की रखवाली हो सके और कोई अप्रिय घटना न हो। अब पूरे इलाके में उत्सुकता के साथ जांच का इंतजार है कि ये सिक्के किस कालखंड और किस पद्धति के हैं।

ऐसे रहस्य भरे अवशेष मंदिर की नींव के साथ इतिहास को भी जिंदा कर रहे हैं और क्षेत्र की पुरातात्विक गरिमा बढ़ा रहे हैं।