Andhra Pradesh College Student Suicide: क्लास से निकला और लगा दी तीसरी मंजिल से छलांग! कॉलेज छात्र ने किया सुसाइड!

337

क्लास से निकला और लगा दी तीसरी मंजिल से छलांग! कॉलेज छात्र ने किया सुसाइड!

आंध्र प्रदेश के एक कॉलेज में छात्र के तीसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी। बताया जाता है कि छात्र कक्षा से बाहर निकला और इसके बाद छत से नीचे कूद गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।बताया जाता है कि आंध्र प्रदेश के नारायण कॉलेज का प्रथम वर्ष का छात्र सुबह 10:15 बजे कक्षा से बाहर निकला। इसके बाद वह छत पर खड़ा हुआ और कॉलेज की तीसरी मंजिल से कूद गया।

वीडियो में दिखाया गया है कि जब कक्षा चल रही थी, तब लड़का कमरे से बाहर निकला। वह किनारे की ओर गया और आत्महत्या कर ली। छात्र के कूदने के बाद उसके सहपाठी कक्षा से बाहर निकले और अफरातफरी मचने लगी। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है।

 

अनंतपुर के पुलिस अधिकारी टी. वेंकटेशुलू के अनुसार, नारायण जूनियर कॉलेज में इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर का छात्र, संक्रांति की छुट्टियों के बाद उस सुबह कॉलेज लौटा था. वेंकटेशुलू ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “छुट्टियों के बाद, यह लड़का गुरुवार को सुबह करीब 9:30 बजे कॉलेज आया था. जब क्लास चल रही थी, लगभग 11:55 बजे, वह अचानक क्लास से बाहर आया और तीसरी मंजिल से कूद गया.”