40 दिन से धरने पर बैठी हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताएं, एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की मौत से हड़कंप

8 दिन पहले भी एक मौत

1106

सागर: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं द्वारा पूरे प्रदेश में अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन के दौरान सागर में एक और कार्यकर्ता की मौत हो गयी है। गुरुवार को तीन मढिया स्थित आंदोलन स्थल पर लाजपतपुरा वार्ड निवासी श्रीमती शहनाज बानो बेहोश होकर गिर गयी थी।

जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उन्हें हार्ट अटैक की शिकायत बताई गई और कुछ घंटे बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है। 8 दिन पहले  आंगनवाड़ी सहायिका पार्वती अहिरवार की भी मृत्यु हो चुकी है। इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने ऐलान किया है कि शुक्रवार को वह शहनाज बानो का जनाजा आंदोलन स्थल पर रखकर प्रदर्शन करेंगे।

मौके पर एसडीएम पहुंची और  पुलिस ने मोर्चा संभाला। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका लगातार धरनास्थल पर जनाज़े को लाने की मांग कर रही थी जिस की मौके पर मौजूद अधिकारियों ने अनुमति नहीं दी जैसे ही मृतिका का जनाजा उसके निवास पर पहुंचा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं धरना स्थल से मृतक के जनाजे में शामिल होने के लिए पुलिस तथा प्रशासन की रोक के बाद भी पहुंचने लगी।

तत्काल ही मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर तथा एसपी ने जनाजा को शांतिपूर्वक जाने की समझाइश दी जिसके बाद जनाजे को शांतिपूर्वक भेजा गया। इस मामले में जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं में रोष है तो वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जानकारी से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है|