प्राइवेट कंपनी द्वारा नकली भिंडी बीज देने पर किसानो में आक्रोश, कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देकर जांच की मांग की

1214

 

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी किसान पहुंचे कलेक्टोरेट, सौंपा ज्ञापन, कहा- ईस्ट वेस्ट की मार्शल कंपनी के द्वारा नकली भिंडी बीज दिए जा रहे हैं,जांच कर की जाए कार्रवाई, फसल बीमा कंपनी और ईस्ट वेस्ट कंपनी के पुतले फूंके, कंपनी का लाइसेंस निरस्त करने की मांग

 

बड़वानी: भारतीय किसान संघ के बैनर तले आज बड़ी संख्या में किसान कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नायब तहसीलदार को ज्ञापन देते हुए ईस्ट वेस्ट सीट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की मार्शल कंपनी पर नकली बीच देने के आरोप लगाते हुए शिकायत की किसानों को ईस्ट वीस्ट कम्पनी के बीज पर यकीन करना भारी पड़ गया है।

भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष मंसाराम पंचोले की माने तो किसानों ने भिंडी के बीज उक्त कंपनी के खेतों में लगाये थे लेकिन मुनाफा तो दूर लागत भी नही मिल पाई है और ऐसा किसी एक किसान के साथ नही बल्कि सभी किसानों के साथ हुवा है जिसको लेकर आज संघ के बैनर तले किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौप उक्त कंपनी का लाइसेंस निरस्त करने की मांग करते हुए फसल बीमा कंपनी और ईस्ट वेस्ट कंपनी के पूतले फूके।

साथ ही आग्रह किया है कि किसानों को मुआवजा भी दिया जाए। अगर किसानों को न्याय नही मिला तो आगे के आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी।

भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष मंशाराम पांचोले ने बताया कि बड़वानी जिले के ग्राम बालकुआं, ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग के कई किसानों द्वारा मार्शल 133f 1नामक भिंडी बीज रबी सीजन में किसानों के खेतों में लगाया गया है। कंपनी द्वारा किसानों को बताया गया था कि इस कंपनी का बीज का उत्पादन दूसरी कंपनियों से ज्यादा आएगा परंतु मार्शल 133 F का बीज का उत्पादन नहीं आ रहा है।

किसानों द्वारा लाखों रुपए का खर्चा किया गया है परंतु आज तक उत्पादन नहीं आ रहा है। कंपनी द्वारा भोले-भाले किसानों को गुमराह किया गया है। किसानों की स्थिति बहुत कमजोर है। एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोनावायरस ने कमर तोड़ दी है वही दूसरी और बड़ी-बड़ी कंपनियां भी किसानों के साथ नकली बीज देकर छलावा करने लगी है।