
Anger Erupted at Liquor Shop : इंदौर में शिफ्ट हुई शराब दुकान पर लोगों का गुस्सा फूटा, महिलाओं ने पत्थर बरसाए!
Indore : शहर में शराब दुकानों के विरोध का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार रात बाणगंगा क्षेत्र के नंदबाग से टिगरिया बादशाह में शिफ्ट हुई शराब दुकान के खिलाफ रहवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष दुकान के बाहर एकत्र हुए, पहले नारेबाजी की और फिर अचानक दुकान के अंदर घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी।
शराब दुकान में उस समय कुछ लोग शराब पी भी रहे थे, जिन्हें जान बचाकर भागना पड़ा। महिलाओं ने पत्थर बरसाए और काउंटर समेत कई सामानों को नुकसान पहुंचाया। ठेकेदार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बल मौके पर पहुंचा और भीड़ को समझाइश देकर हटाया।
रहवासियों का आरोप है कि शराब दुकान के कारण क्षेत्र में अपराध, असामाजिक गतिविधियां और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ गया है। कई बार विरोध के बावजूद दुकान शिफ्ट नहीं की गई, जिससे नाराज होकर यह कदम उठाना पड़ा। पूर्व में भी कई क्षेत्रों में शराब दुकानों को लेकर विरोध हो चुका है। लेकिन, इस बार मामला हिंसक हो गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं प्रशासन पर दुकान स्थानांतरण का दबाव एक बार फिर बढ़ गया।
उल्लेखनीय है कि पहले यह दुकान बाणगंगा इलाके में थी और उसे हटाने को लेकर लोगों ने सप्ताह भर तक आंदोलन किया था। उसके बाद इस दुकान को टिगरिया बादशाह में शिफ्ट किया गया था। लेकिन, अब यहां भी लोगों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया। अब प्रशासन के सामने चुनौती है कि दुकान को फिर कहीं और शिफ्ट किया जाए। क्योंकि, रविवार रात जिस तरह की उग्रता दिखाई गई, उससे माहौल बिगड़ने का खतरा है।





