सांसद की अभद्र टिप्पणी पर देश भर के जैन समाज में आक्रोश, रतलाम में भी हुआ विरोध

2393

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

Ratlam: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा द्वारा संसद में जैन समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी का विरोध के स्वर देश भर के जैन समाज में देखने को मिल रहे हैं।

सासंद के विरोध में देशभर में जैन समाज के अनुयायियों की आवाज बुलंद हो रही है,विरोध स्वरूप प्रदेश भर के शहरों में,जिला स्तर पर और गांव-गांव में ज्ञापन दिए जा रहे हैं।

रतलाम जिले में भी रतलाम, जावरा, पिपलोदा, सैलाना और नामली में जैन समाज के संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकताओं द्वारा ज्ञापन सौंपकर कार्यवाहीं की मांग की गई।

ज्ञापन में बताया की तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के द्वारा लोकसभा में जैन समाज को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी, जो संसदीय आचरण को खंडित करने वाली है।

ज्ञापन में यह भी बताया गया कि बेहतर होता कि सदन पटल पर ऐसा गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य देने के पहले उन्हें भारतीय संस्कृति, खासतौर पर जैन समाज के आचार विचार और संस्कारों के बारे में कुछ समझ लेना चाहिए था।

 

यह जगजाहिर हे कि भारत ही नहीं विश्व भर में जैन समाज एक शाकाहारी समाज के रूप में जाना जाता है। मगर महुआ मोइत्रा की टिप्पणी सीधे तौर पर जैन समाज की भावनाओं, विचारों और मूल्यों को खंडित करने वाली टिप्पणी है।

जैन समाज की युवा पीढ़ी पर उनके निष्कर्ष सतही और वास्तविकताओं से बिल्कुल विपरीत है।

लोकसभा में महुआ मोइत्रा द्वारा जैन समाज के ऊपर की गई कथित टिप्पणी की वजह से पूरे विश्व के जैन समाज से उन्हें माफी मांगने का आदेश दिया जाए व उनके इस अंश को लोकसभा के रिकार्ड से हटाया जाकर जैन समाज के गुस्से को शांत करवाया जावे। जैन समाज शांत व अहिंसा प्रेमी है। उनकी भावनाओं को ठेस पहुचाने का जो कृत्य सांसद महोदया ने किया है वो बहुत ही निंदनीय व आपत्तिजनक है।

सांसद महोदया से क्षमा याचना कराए अन्यथा लोकसभा से निष्कासित किया जाए। रतलाम में कलेक्टर कार्यालय पर भी ज्ञापन सौंपा जिसमें समाज के जयवन्त कोठारी, महेंद्र गादिया, राजेश रांका, जितेन्द्र चोपड़ा, हार्दिक मेहता, निलेश पोरवाल, श्रीकांत डोसी, अभय जैन, अनिल कोठारी और बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित होकर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला को ज्ञापन दिया।

बता दें कि सांसद ने अहमदाबाद में ठेलागाड़ीयों पर जैन समाज के युवाओं को मांसाहार करने के बारे में विवादित टिप्पणी की थी इसी बात को लेकर देश भर में आक्रोश उत्पन्न हुआ।