भारतीय गेंदबाज पर जमकर निकाला गुस्सा, अख्तर-शमी की लड़ाई में अब अफरीदी भी कूदे

932

भारतीय गेंदबाज पर जमकर निकाला गुस्सा, अख्तर-शमी की लड़ाई में अब अफरीदी भी कूदे

कराची,टी20 वर्ल्ड कप 2022 का अंत हो चुका है। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार चैंपियन बन चुकी है। पाकिस्तान की हार के साथ ही सोशल मीडिया पर एक नया बवाल शुरू हो गया। भारतीय फैंस जमकर अपने पड़ोसी देश की टीम का मजाक उड़ाने लगे। वहीं इस क्रम में कुछ पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर्स भी शामिल हो गए। टीम इंडिया के स्टार फास्ट बॉलर मोहम्मद शमी ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को ट्रोल किया। हालांकि उस ट्वीट के बाद मामला और ज्यादा बढ़ गया है।

अख्तर को शमी ने किया था ट्रोल
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी पाकिस्तान की हार के बाद एक ऐसी बात लिखकर ट्वीट कर दी, जो पाकिस्तान की आवाम को पसंद नहीं आई। दरअसल हुआ यूं कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद ट्विटर पर दिल टूटने का एक इमोजी पोस्ट किया। इस ट्वीट के जरिए वो अपनी निराशा दिखा रहे थे। जिसके बाद शमी ने उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, ‘सॉरी भाई। इसे कर्म कहते हैं।’ ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद अख्तर ने जमकर भारतीय गेंदबाजों की आलोचना की थी।

अफरीदी ने भी दिया जवाब
शमी के ट्वीट के बाद बवाल और बढ़ गया है। अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी शमी को उस ट्वीट के लिए जवाब दिया है। अफरीदी ने पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, ”हम क्रिकेटर्स हैं, हम एंबेसेडर्स हैं और रोल मॉडल भी। हमारी कोशिश होनी चाहिए की ये सब खत्म हो। जिन चीजों से लोगों में नफरत फैले वो नहीं होनी चाहिए। अगर हम ही ऐसा करेंगे तो आम आदमी से क्या उम्मीद रखें। स्पोर्ट्स से हमारे रिलेशनशिप बेहतर रहेंगे। अगर आप रिटायर्ड प्लेयर हो, तब भी ऐसा नहीं करना चाहिए लेकिन आप वर्तमान में खेल रहे हैं, इन सब चीजों से बचना चाहिए।”