प्रशासन की अनदेखी से नाराज तहसीलदार अमिता सिंह ने दिया इस्तीफा, KBC में जीते थे 50 लाख रुपए

1253

प्रशासन की अनदेखी से नाराज तहसीलदार अमिता सिंह ने दिया इस्तीफा, KBC में जीते थे 50 लाख रुपए

भोपाल: तहसीलदार का पद न मिलने से दुखी अमिता सिंह ने अपना इस्तीफा कलेक्टर को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमिता सिंह श्योपुर में तहसीलदार स्तर के ही पद भू अभिलेख अधीक्षक के पद पर पदस्थ थी। यह पद भी तहसीलदार के समान रैंक और वेतनमान का है लेकिन उन्हें पूरी उम्मीद थी कि नया कलेक्टर उन्हें तहसीलदार बना देगा। लेकिन वे उस समय दुखी हो गई जब उन्हें पता चला कि उसके जूनियर को तहसीलदार बना दिया गया। इससे आहत अमिता सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
बता दें कि अमिता सिंह पहली बार सुर्खियों में तब आई थी जब उन्होंने साल 2011 में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachhan) के लोकप्रिय टीवी सीरियल KBC में ₹50 लाख जीते थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नए कलेक्टर के आने पर उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें तहसीलदार का पद मिल जाएगा लेकिन जब उनकी उम्मीद पूरी नहीं हुई तो उन्होंने अपना इस्तीफा कलेक्टर को सौंप दिया। अमिता सिंह ने कलेक्टर को लिखे अपने पत्र में बताया है कि तहसीलदार का पद नहीं मिलने से वह बहुत दुखी है। जूनियर्स को तहसीलदार का प्रभार दिया जा रहा है और लंबे समय से उनकी अनदेखी की जा रही है।
अमिता सिंह का कई बार ट्रांसफर भी हुआ है। उनका कहना है कि जूनियर्स को तहसीलदार का पद देना वरिष्ठ तहसीलदार की गरिमा का अनादर है। ऐसा करके उनका तिरस्कार किया जा रहा है। अमिता सिंह ने कहा कि वे मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गई है। नए कलेक्टर के आने के बाद उन्हें उम्मीद थी,वह भी खत्म हो गई है।

Heritage Train : इस बार हेरिटेज ट्रेन पातालपानी तक ही चलाने की तैयारी!