
Angioplasty Facility : रतलाम के जी डी हॉस्पिटल में पहली बार आयुष्मान योजना के तहत फ्री हृदय एंजियोप्लास्टी (स्टेंट) सुविधा उपलब्ध!
Ratlam : शहर की रत्नपुरी कॉलोनी में जी.वाई. फाउंडेशन के सहयोग से 14 से 16 नवम्बर 25 तक आयोजित विशाल नि:शुल्क हृदय रोग शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने भाग लिया। कुल 98 मरीजों का पंजीकरण हुआ, जिनमें से 24 मरीजों को एंजियोग्राफी की सलाह दी गई। अब तक जी डी हॉस्पिटल मे 15 मरीजों की एंजियोग्राफी तथा 6 मरीजों की एंजियोप्लास्टी सफलतापूर्वक आयुष्मान योजना मे नि:शुल्क की गई। शिविर में RML हॉस्पिटल, न्यू दिल्ली के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कुमावत (MD, DM- Cardiology) एवं डॉ. विजय पाटीदार (MD- Medicine) ने अपनी सेवाएं प्रदान की। मरीजों को ECG, ECCO, BP एवं अन्य आवश्यक हृदय संबंधी जांचें नि:शुल्क उपलब्ध कराई गईं।
आयुष्मान भारत योजना के तहत योग्य मरीजों कि एंजियोप्लास्टी पूर्णतः नि:शुल्क कि गई। अस्पताल प्रबंधन ने बताया की अब तक आयुष्मान योजना के मरीजों को निशुल्क एंजियोप्लास्टी के लिए इंदौर, वडोदरा या अहमदाबाद जाना पड़ता था लेकिन अब हार्ट अटैक के मरीजों को एंजियोप्लास्टी की सुविधा आयुष्मान कार्ड से जी डी हॉस्पिटल मे ही निरंतर 24×7 उपलब्ध रहेंगी!





