Angry Collector: अनमोल पोर्टल पर गलत बैंक खाते की एंट्री पर कलेक्टर सख्त नाराज, जांच के आदेश

1238

Angry Collector: अनमोल पोर्टल पर गलत बैंक खाते की एंट्री पर कलेक्टर सख्त नाराज, जांच के आदेश

IMG 20230828 WA0055

Ratlam : स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि अनमोल पोर्टल पर संस्थागत प्रसव वाली हितग्राहियों के बैंक खाता जान-बूझकर गलत प्रविष्टि करने की शिकायत प्राप्त हो रही हैं।जो सख्त आपत्तिजनक हैं।ऐसा लगता हैं कि पोर्टल पर कार्य करने वाले कर्मचारी अथवा एएनएम द्वारा रुपए के लालच में जानबूझकर गलत खाते डाले जा रहे हैं। कलेक्टर ने जांच के निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रकार का कृत्य करने वालों को नौकरी से बर्खास्त किया जाएगा।