Angry Minister: केंद्रीय मंत्री निवाड़ी में अचानक पहुंचे स्कूल, सरकारी किताबें कबाड़े में, लापरवाही का जिम्मेदार कौन- होगी कार्यवाही?

202

Angry Minister: केंद्रीय मंत्री निवाड़ी में अचानक पहुंचे स्कूल, सरकारी किताबें कबाड़े में, लापरवाही का जिम्मेदार कौन- होगी कार्यवाही?

निवाड़ी: एक ओर जहां केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकार शिक्षा और शिक्षा के लिए बातें करते हैं तो वहीं दूसरी ओर धरातल पर कुछ और ही नजर आ रहा है। जिसका एक जीता जागता उदाहरण निवाड़ी जिले में देखने को मिला है।

IMG 20251229 WA0030

*●केंद्रीय मंत्री की शिक्षा की लापरवाही पर नाराजगी..*

यहां निवाड़ी जिले की शिक्षा व्यवस्था पर तो वैसे ही कई सवाल उठते रहे हैं लेकिन इसी बीच एक और बड़ा सवाल उस समय उठा जब भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता केन्द्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने निवाड़ी जिले के असाटी ग्राम के संदीपनी स्कूल का औचक निरीक्षण किया, जहां स्कूल के एक कमरे में हजारों की संख्या में पैकेटों के अंदर एवं बाहर पुस्तकें पड़ी हुई थीं।

दरअसल जिन पुस्तकों को जिले के शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को वितरित किया जाना था उन्हें आधा शिक्षण सत्र निकल जाने के बाद भी नहीं बनाता गया और यह कबाड़ रद्दी बनी जा रही हैं।

संदीपनी स्कूल के कमरे में पड़ी किताबें देखकर केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक नाराज हो गए और उन्होंने मौके से ही जिला शिक्षा अधिकारी से फोन पर बात कर लापरवाही पर अपनी नाराजगी दिखाई कि आखिर इतनी पड़ी लापरवाही क्यों ?

हालांकि अब देखना यह होगा कि इस लापरवाही का जिम्मेदार कौन है और इन पर क्या कार्यवाही होगी। केंद्रीय मंत्री की नाराजगी का आगामी क्या असर होता है और क्या कार्यवाही होती है या फिर यूँ ही मसला बना रहेगा।