अनिल धूपर भारतीय डेविस कप टीम के प्रबंधक नियुक्त।

1145

अनिल धूपर भारतीय डेविस कप टीम के प्रबंधक नियुक्त।

अखिल भारतीय टेनिस संघ के महासचिव अनिल धूपर नार्वे में होने वाले डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप-1 में भारतीय डेविस कप टीम के प्रबंधक के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। डेविस कप टाई में भारत का मुकाबला नार्वे से 16 एवं 17 सितंबर 2022 को लिलीहैमर, नार्वे में खेला जाएगा

भारतीय डेविस कप टीम में चयनित खिलाड़ी

1. रामकुमार रामानाथन     4. यूकी भाम्बरी 

2. प्रजनेश गुनेसवरन         5. शषि मुकुन्द

3. रोहन बोपन्ना                 6. सुमित नागल

 

गैर खिलाड़ी कप्तान

रोहित राजपाल 

प्रषिक्षक 

जीषान अली