Anjali Fogat : अंजली फ़ोगाट ‘मिस यूनिवर्स चिल्ली सोफिया’ की ड्रेस डिजाइन करेंगी!  

फैशन ब्रांड 'डिजाइनर ड्रीम कलेक्शन' की संस्थापक हैं अंजली! 

773

Anjali Fogat : अंजली फ़ोगाट ‘मिस यूनिवर्स चिल्ली सोफिया’ की ड्रेस डिजाइन करेंगी!  

Mumbai : फैशन डिजाइनर अंजली फ़ोगाट मिस यूनिवर्स चिल्ली सोफिया डेपासियर को अपने डिजाइनर कपड़ों से सजाएंगी। उन्होंने तत्कालीन मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू समेत कई बॉलीवुड हस्तियों को अपने डिजाइनर कपडे पहनाए हैं। अब वे मिस यूनिवर्स सोफिया डिपासियर को 71वें मिस यूनिवर्स सौंदर्य प्रतियोगिता के दौरान अपने वस्त्र पहनाएंगी।

सोफिया 24 साल की है और राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कॉम्यूनिडाड एक्सट्रेंजेरा का प्रतिनिधित्व करती है। सोफिया डेपासियर मिस यूनिवर्स के 71वें संस्करण में चिली का प्रतिनिधित्व करेंगी। सौंदर्य प्रतियोगिता की दुनिया में वे एक जाना माना नाम है। उन्होंने मिस टीन साउथ फ्लोरिडा 2004 में भी भाग लिया था, जहाँ उन्हें ‘मिस फोटोजेनिक’ से सम्मानित किया गया था।

IMG 20221227 WA0102

सैंटियागो की राजधानी में जन्मी सोफिया कम उम्र में अमेरिका चली गई। वे एक पेशेवर मॉडल, ब्यूटीशियन और अभिनेत्री हैं। पेजेंट में जल्दी ही सम्मानित होने और अपने आकर्षक लुक के साथ पेजेंट देखने वालों को प्रभावित करेंगी।

उन्हें अपने डिजाइनर कपड़ों से खूबसूरत बनाने वाली फैशन डिजाइनर अंजली फ़ोगाट ‘टाइम्स 40 अंडर 40 अचीवर्स अवार्ड 2022 समारोह’ में इमर्जिंग वुमेन एंटरप्रेन्योर्स इन फैशन अवॉर्ड प्राप्त कर चुकी है। अंजली फ़ोगाट फैशन ब्रांड ‘डिजाइनर ड्रीम कलेक्शन’ की संस्थापक और क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। वे ऐसी फैशन डिजाइनर हैं, जिन्होंने भारतीय सौंदर्य प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया और काम को लेकर अमेरिका समेत दुनियाभर में मशहूर है।

चिली वर्तमान में बिग-5 रैंकिंग में 40वें स्थान पर है, जो 2020 की तुलना में दो स्थान ज्यादा है। मिस यूनिवर्स स्पर्धा में इसका अंतिम स्थान 2004 में था, जब गैब्रिएला बैरोस तापिया ने शीर्ष 10 में जगह बनाई थी। 2007-2010 से चिली ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था।