Anju Met Her Son : पाकिस्तान से लौटी अंजू पहली बार बेटे से मिली!

पति अरविंद ने ही एरोन को मां से मिलने भेजा, अंजू का मूड भी बदला लगा!

824

Anju Met Her Son : पाकिस्तान से लौटी अंजू पहली बार बेटे से मिली!

New Delhi : अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान गई अंजू जब से वापस लौटी, चर्चा में है। लेकिन, वे कोई बात ठीक से नहीं कर रही। अंजू बच्चों से मिलने की कोशिश कर रही थी, पर उसे कोई रास्ता नहीं मिल रहा था। आखिरकार अब उसकी अपने बेटे एरोन से मुलाकात हो गई। पति अरविंद ने ही बेटे को उससे मिलने भेजा। जिस तरह की बात अंजू कर रही है, उससे यह भी इशारा मिल रहा कि वे अब शायद पाकिस्तान नहीं जाएं।

जुलाई में अंजू अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर नसरुल्ला से मिलने पाकिस्तान चली गई थी। पाकिस्तान जाने से बाद अंजू ने कहा कि उसको अपने बच्चों की याद आ रही है। वो चार महीने से ज्यादा समय वहां गुजारने के बाद 29 नवंबर को भारत लौटी। यहां आकर उसके पति ने कहा कि न तो वे और न बच्चे अंजू का मुंह देखना चाहते हैं। 20 दिन तक अंजू को बच्चों से मिलने में कामयाबी नहीं मिली, लेकिन अब आखिरकार उसकी बेटे एरोन से मुलाकात हुई।

अंजू ने कहा कि वह अपने बेटे से मिलकर खुश है। बेटे के साथ अंजू ने कहा कि उसके लिए ये बताना मुश्किल है कि आज वे किस तरह की खुशी महसूस कर रही है। अंजू से जब पूछा गया कि वो क्या बच्चों को लेकर वापस पाकिस्तान जाएंगी, तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। मैंने अभी कोई फैसला नहीं किया। मेरी मुलाकात बेटे से हो गई है, मैं बहुत खुश हूं। पाकिस्तान जाने पर भी मैंने कोई फैसला नहीं लिया।

बेटे को पति ने ही मिलने भेजा

अंजू ने यह भी कहा कि वे किसी कानूनी मदद से बच्चे से नहीं मिली। उनके पति अरविंद ने ही बेटे को उनके पास भेजा है, जो अब उनके पास है। उन्होंने ये भी कहा कि उनकी अरविंद और बेटी से भी बात हो रही है। अरविंद ने बेटे से मिलने में कोई अड़चन पैदा नहीं की। अंजू ने ये भी कहा कि अगर उनके पाकिस्तान जाने पर मीडिया में बहुत हल्ला नहीं होता, तो वो वीजा नहीं बढ़वाती और एक महीने में ही लौट आतीं। अंजू के बेटे से जब पूछा गया तो उसने कहा कि उसको मम्मी अच्छी लगती है। वह अपनी मम्मी के साथ ही रहना चाहता है।

अरविंद से तलाक को बताया अफवाह

अंजू ने इससे पहले कहा था कि वह अपने बच्चों से बात करके ही उनके भविष्य के बारे में फैसला लेगी। उन्होंने अरविंद से भी मिलने की बात कही थी। अंजू की अभी तक अरविंद और बेटी से तो सीधे बातचीत नहीं हुई, लेकिन बेटे से वह जरूर मिली। अरविंद से उन्होंने फोन पर बात होने की बात जरूरत कही। साथ ही ये भी बताया है कि उन्होंने अरविंद से तलाक की अर्जी नहीं दी। अंजू भारत लौटने के बाद नसरुल्ला के साथ रहने की ही बात कह रही थीं, लेकिन अब वो अरविंद और बच्चों के साथ रिश्ते बेहतर होने के संकेत दे रही हैं। हो सकता है कि नसरुल्ला के पास जाने का इरादा बदल दे।