
शत्रुंजय महातीर्थ पालीताणा की चौविहार छठ कर 7 यात्रा पूर्ण होने पर अंकित बोथरा की निकाली बहुमान यात्रा!

Mahidpur Road : नगर के वरिष्ठ सुश्रावक भेरूलाल बोथरा के पौत्र एवं संतोष आशा बोथरा के सुपुत्र अंकित बोथरा ने शत्रुंजय गिरिराज (पालीताणा, गुजरात) महातीर्थ की चौविहार छठ करके 7 यात्रा निर्विघ्न सम्पन्न की। यात्रा की संपन्नता पर भेरूलाल, संतोष कुमार, माणक कुमार बोथरा परिवार द्वारा गुरुवार को श्री राजेंद्र सूरी ज्ञान मंदिर से 7 यात्रा के तपस्वी अंकित बोथरा की यात्रा के निमित्त बहुमान यात्रा निकाली गई। जिसमें सकल श्रीसंघ ने उपस्थित होकर तपस्वी के तप की बारंबार अनुमोदना कर पुण्य का उपार्जन किया। बहुमान यात्रा भगवान आदिनाथ के मंगलकारी जयकारों के साथ बोथरा निवास पर पहुंची वहां पर सकल जैन श्री संघ एवं सभी समाजजनों द्वारा 7 यात्रा के तपस्वी अंकित बोथरा का स्वागत बहुमान किया गया। लाभार्थी भेरूलाल बोथरा परिवार द्वारा उपस्थित महानुभाव का कुमकुम अक्षत से अभिवादन कर संघ पूजा की गई। साथ ही विधायक बोस के निवास स्थान पर भी रमेश चंद, दिनेश जैन बौस, राजेश कुमार, मनोज कुमार, राहुल कुमार बोथरा परिवार द्वारा तपस्वी का बहुमान एवं संघ पूजा की गई।

सचिन भंडारी ने बताया कि जैन धर्म में 7 यात्रा का अत्यधिक महत्व है यह यात्रा 2 दिन के चौविहार उपवास करके बिना अन्न जल को ग्रहण किए। हजारों सीढ़ीयों को सात-सात बार चढ़ते उतरते हुए अत्यंत दुर्लभ महा प्रभावशाली मोक्षदायिनी यात्रा पूर्ण की जाती है। शास्त्रों में कहा जाता हैं कि उत्कृष्ट विधि एवं उत्कृष्ट क्रिया के साथ अगर शत्रुंजय महातीर्थ की 7 यात्रा की जाती है। तो तीसरे भव में मोक्ष प्राप्ति की प्रबल संभावना होती है।शत्रुंजय महातीर्थ की यात्रा केवल एक तीर्थयात्रा नहीं, बल्कि स्वयं को जानने, तपस्या करने और कर्म बंधनों से मुक्ति पाने का एक पवित्र एवं शक्तिशाली माध्यम है। इस मंगलकारी अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दिनेश जैन बोस, जैन श्री संघ अध्यक्ष अजय चोरड़िया सकल जैन श्री संघ, समाज एवं नगर के आमंत्रित वरिष्ठ महानुभाव, नवयुवक, महिला, बहू,तरुण, बालिका परिषद में उपस्थित होकर तपस्वी के तप की अनुमोदना करी, उक्त जानकारी नगर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं जैन समाज के मीडिया प्रभारी सचिन भंडारी ने दी!





