Ankita Murder Case : भाजपा नेता के रिजॉर्ट में लगाई आग, MLA की गाड़ी में भी तोड़फोड़

अंकिता भंडारी की नहर में धकेल कर हत्या की गई, पांच दिन बाद शव मिला

1879

Ankita Murder Case : भाजपा नेता के रिजॉर्ट में लगाई आग, MLA की गाड़ी में भी तोड़फोड़

Rishikesh : अंकिता भंडारी मर्डर केस में उत्तराखंड में उबाल है। आक्रोशित भीड़ ने गंगा भोजपुर स्थित वनंतरा रिजॉर्ट को आग के हवाले कर दिया। यह रिजॉर्ट भाजपा नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का है, जो अंकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपी है। प्रदर्शनकारियों ने मांग की है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें फांसी की सजा दी जाए।

शनिवार सुबह एसडीआरएफ की टीम ने चीला पावर हादसे के शक्ति नहर कनाल से अंकिता का शव भी बरामद कर किया था। प्रदर्शनकारियों ने यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट की गाड़ी में भी तोड़फोड़ की है। कड़ी मशक्कत के बाद विधायक की गाड़ी को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के चंगुल से छुड़ाया।

 

अंकिता हत्याकांड को लेकर प्रदेशभर में शनिवार सुबह से ही प्रदर्शन और रैली का दौर जारी रहा। राजनीतिक संगठनों और महिला मंच के सदस्यों ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। मालूम हो कि धामी सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार रात को ही रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया था। सीएम धामी ने डीआईजी पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में SIT का भी गठन किया है।

हिरासत में आरोपियों ने उगले सारे राज
पांच दिनों से लापता अंकिता भंडारी की नहर में धकेल कर हत्या की गई। यह खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर रिजॉर्ट के संचालक पूर्व राज्यमंत्री के बेटे रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य व उसके दो मैनेजरों को गिरफ्तार कर लिया। अंकिता की शव तलाशने के लिए पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद ली।

शनिवार सुबह अंकिता का शव बरामद कर लिया गया। एएसपी कोटद्वार शेखर सुयाल ने शुक्रवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पौड़ी गढ़वाल के नांदल स्यूं पट्टी के श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी (19) वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। वह 18 सितंबर को रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थी। रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य की और से उसकी गुमशुदगी राजस्व पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई।

इस तरह गायब हुई अंकिता
गुरुवार तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला। इसके बाद मामला लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दिया था। इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो रिजॉर्ट के संचालक और उसके मैनेजरों की भूमिका सामने आई। रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब 8 बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भास्कर के साथ रिजॉर्ट से गई थी। इसके बाद करीब साढ़े 10 बजे ये तीनों ही रिजॉर्ट में लौटे।

अंकिता उनके साथ नहीं थी। इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सारे घटनाक्रम को उगल दिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि अंकिता पर वह यहां आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने को कहते थे। यह बात अंकिता सबको बता रही थी। वे बार-बार रिजॉर्ट की हकीकत सामने लाने की धमकी दे रही थी। इस बात को लेकर विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन दो अलग-अलग वाहनों पर चारों लोग चीला बैराज के पास गए। वहां पर उन्होंने फास्ट फूड के साथ शराब पी। इसके बाद आगे चले और नहर किनारे रुक गए थे।

WhatsApp Image 2022 09 24 at 9.45.03 PM 1

आरोपी के भाजपा नेता पिता को पार्टी ने निकाला
महिला रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में बेटे पुलकित आर्य की गिरफ्तारी के बाद भाजपा नेता विनोद आर्य को शनिवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। पार्टी ने आरोपी के भाई अंकित को भी निष्कासित कर दिया। विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य पौड़ी के यमकेश्वर स्थित रिजॉर्ट का मालिक है। शुक्रवार को पुलिस ने उसे उसके दो सहयोगियों के साथ रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया था।

पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने शनिवार के बताया कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देश पर विनोद आर्य और अंकित के खिलाफ यह कार्रवाई की गई। विनोद आर्य, हरिद्वार से भाजपा नेता थे और वे उत्तराखंड माटी बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। तब उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था। पुलकित का भाई अंकित उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आयोग का उपाध्यक्ष है।