Ankita’s Father Passed Away : रतलाम के मूल निवासी अंकिता लोखंडे के पिता का निधन!

इंदौर में मीडिया में लम्बे समय तक काम किया, कई दिनों से बीमार थे!

828

Ankita’s Father Passed Away : रतलाम के मूल निवासी अंकिता लोखंडे के पिता का निधन!

Mumbai : टीवी और फिल्म अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंडे का शनिवार को निधन हो गया। वे 68 साल के थे और लंबे अरसे से बीमार थे और बेटी अंकिता के पास ही रह रहे थे। मूलतः रतलाम के रहने वाले शशिकांत लोखंडे इंदौर में बस गए थे और यहां उन्होंने कई अख़बारों में विज्ञापन मैनेजर के रूप में काम किया। आज उनका अंतिम संस्कार किया गया।

‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल से अर्चना के किरदार में मशहूर होने वाली अंकिता लोखंडे अपने पिता के बेहद करीब थी। अंतिम यात्रा में अंकिता लोखंडे भी शामिल हुई और कंधा दिया। पिछले कुछ समय से अंकिता के पिता की तबीयत ठीक नहीं थी। उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था। उन्हें कई बार हॉस्पिटल में भी देखा गया। अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन उन्हें संभालते देखे गए।

WhatsApp Image 2023 08 13 at 19.08.06 1

अंकिता अक्सर अपने पिता के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज-वीडियोज शेयर करती हैं। इस साल फादर्स डे के मौके पर पिता के साथ वीडियो शेयर कर ये बताया था कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है। अंकिता को टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ से पहचान मिली। इसके बाद 2019 में कंगना रनोत के साथ फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में भी दिखीं। इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया।