अनमोलप्रीत सिंह, नेहल वढेरा ने लगाया शतक

एमपी के खिलाफ पंजाब मजबूत स्थिति में

437

मोहाली. पंजाब ने मंगलवार को यहां खेले जा रहे चार दिवसीय रणजी ट्रॉफी मैच के पहले दिन गत चैंपियन मध्य प्रदेश के खिलाफ स्टंप तक पांच विकेट पर 302 रन बनाने के लिए अनमोलप्रीत सिंह (124) और नेहल वढेरा (123 बल्लेबाजी) के शतक की मदद से बड़ा स्कोर खड़ा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को ख़राब शुरुआत का सामना करना पड़ा और उसने 47 रन पर 4 विकेट गंवा दिए।

लेकिन पांचवें विकेट के लिए अनमोलप्रीत सिंह और नेहल वढेरा ने 250 रन जोड़े। खेल के अंत में नेहल 123 रन बनाकर नॉटआउट थे और अनमोल मल्होत्रा 4 रन बनाकर क्रीज पर थे। एमपी के लिए आवेश खान और गौरव यादव ने दो-दो विकेट लिए, जबकि पुनीत दाते ने एक विकेट हासिल किया।

संक्षिप्त स्कोर:

पंजाब 90 ओवर में 5 विकेट पर 302 (अनमोलप्रीत सिंह 124 (207 गेंद, 12×4), नेहल वढेरा 123 बल्लेबाजी (243 गेंद, 9×4, 1×6)