Announcement for Students : हायर सेकेंडरी में 75% नंबर आए तो CM से मिलेगा ये ईनाम!

स्टूडेंट किसी भी कोर्स की पढ़ाई करे, उसकी फीस सरकार भरेगी।

1368

Announcement for Students : हायर सेकेंडरी में 75% नंबर आए तो CM से मिलेगा ये ईनाम!

Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12वीं के छात्रों के लिए बड़े तोहफे का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि परीक्षा में 75% नंबर लाने पर आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। ऐसे प्रतिभाशाली छात्रों के अभिभावकों को फीस भरने की जरूरत नहीं होगी। CM ने एलान किया है कि 12वीं में 75% अंक हासिल करने वाले छात्रों की मेडिकल, इंजीनियरिंग या IIM की फीस सरकार भरेगी।

शिवराज सिंह चौहान भोपाल में सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘अनुगूंज’ में हिस्सा लिया। उन्होंने पढ़ाई में अव्वल छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की। CM ने कहा कि छात्रों में अद्भुत प्रतिभाएं होती हैं। मध्यप्रदेश सरकार प्रतिभा को तराशने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ बड़ी संख्या में छात्र उठा भी रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हायर सेकेंडरी में 75% अंक लाने वाले छात्रों को अपने भविष्य की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मेडिकल, IIM या इंजीनियरिंग की पढ़ाई पर आनेवाले खर्च की राशि छात्रों के अभिभावकों को देने की जरूरत नहीं होगी। 75% नंबर आने पर इन कोर्स का खर्चा सरकार उठाएगी।

मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद कार्यक्रम में मौजूद छात्रों और अभिभावकों समेत शिक्षकों ने जमकर तालियां बजाकर घोषणा का स्वागत किया। कार्यक्रम में 70 विद्यालय के 700 से ज्यादा छात्रों ने शिरकत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रही। इसी वजह से शिक्षकों की भर्ती के स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए है। MP के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि CM राइज स्कूल अब निजी विद्यालयों को टक्कर देने के लिए तैयार हो रहे हैं।