Announcement of Cleanliness : इंदौर की स्वच्छता का अनाउंसमेंट फ्लाइट में भी होगा!

केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने मंजूरी देते हुए आदेश जारी किए     

742

Announcement of Cleanliness : इंदौर की स्वच्छता का अनाउंसमेंट फ्लाइट में भी होगा!

Indore : अभी तक जब कोई फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर लैंड करती थी तो अनाउंस होता था ‘देवी अहिल्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आपका स्वागत है!’ लेकिन, अब इसमें बदलाव किया जा रहा है। अब अनाउंस होगा ‘देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आपका स्वागत है!’ केंद्रीय विमानन मंत्रालय ने इसकी मंजूरी देते हुए आदेश भी जारी कर दिया।

लगातार 6वीं बार देश में स्वच्छ शहर में नंबर वन का रिकॉर्ड बनाने वाले इंदौर के गौरव में इसके साथ ही एक और तमगा जुड़ गया। इंदौर से आने और इंदौर से जाने वाली सभी फ्लाइट्स में शहर की स्वच्छता को लेकर घोषणा होगी। इसको लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। देश में पिछले छह साल से इंदौर लगातार स्वच्छता में नंबर वन आ रहा है। इस संबंध में इंदौर में आने वाले यात्रियों को जानकारी देने के उद्देश्य से यह आदेश जारी किए गए। अब इंदौर से टेक ऑफ होने वाली और इंदौर में लैंड करने वाली फ्लाइट्स में इंदौर के स्वच्छता संबंधी घोषणा की जाएगी।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बारे एक आदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने पूर्व में जारी आदेश का हवाला देते हुए कहा कि पहले से कई फ्लाइट्स में इंदौर विमानतल की सफाई को लेकर जानकारी दी जा रही है। लेकिन, जिनमें जानकारी नहीं दी जा रही है, उनमें भी अब घोषणा की जाएगी कि इंदौर को लगातार छठे वर्ष भी भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। इसे तत्काल लागू भी किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।