CM शिवराज सिंह चौहान की घोषणा, रतलाम मेडिकल कालेज का नाम अब डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय होगा

जावरा-मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ.लक्ष्मीनारायण पांडेय

774

CM शिवराज सिंह चौहान की घोषणा, रतलाम मेडिकल कालेज का नाम अब डॉ लक्ष्मीनारायण पांडेय होगा

Ratlam। रतलाम मेडिकल कॉलेज अब डॉ.लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज कहलाएगा। शुक्रवार को प्रदेश के नीमच में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की। जावरा-मंदसौर-नीमच संसदीय क्षेत्र के आठ बार सांसद रहे पूर्व भाजपा अध्यक्ष स्व. डॉ.लक्ष्मीनारायण पांडेय के नाम पर रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम होगा। मुख्यमंत्री चौहान का उद्बोधन रतलाम में स्थानीय बरबड़ विधायक सभागृह में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम में देखा सुना जा रहा था।

इस अवसर पर डॉ. लक्ष्मी नारायण पांडे के सुपुत्र जावरा विधायक डॉ.राजेंद्र पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, राजेंद्र सिंह लूनेरा, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े आदि उपस्थित थे।