Announcement of New BJP State Presidents Soon : MP सहित 5 BJP अध्यक्षों की घोषणा जल्द!

1533

Announcement of New BJP State Presidents Soon : MP सहित 5 BJP अध्यक्षों की घोषणा जल्द!

 

New Delhi : विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भाजपा पांच राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष बदलने की तैयारी में है। संभव है कि पार्टी जल्द ही पांच राज्यों के नए प्रदेश अध्यक्षों की घोषणा करे। चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले एक बैठक बुलाई थी। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में ही प्रदेश अध्यक्ष बदलने का फैसला किया गया था।

भाजपा जिन पांच राज्यों में अध्यक्ष बदलने वाली है, उनमें गुजरात, तेलंगाना, पंजाब, मध्य प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं। पार्टी नए चेहरों को इन राज्यों की जिम्मेदारी सौंप सकती है। संभावना है कि जी किशन रेड्डी को तेलंगाना, सुनील जाखड़ को पंजाब, अस्वथ नारायण या शोभा करंदलाजे में से किसी एक को कर्नाटक का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। जबकि, चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में भी किसी बड़े चेहरे को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है।

मध्य प्रदेश में भाजपा अपनी सरकार को बरक़रार रखने की हर संभव कोशिश में है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पार्टी का चुनाव प्रचार शुरू भी हो गया। प्रधानमंत्री भी राज्य का पांच दिन में दौरा कर चुके हैं। ऐसे में चुनाव से ठीक पहले पार्टी की जिम्मेदारी एक ऐसे नेता को सौंपी जा सकती है, जो जमीनी स्तर पर काफी मजबूत हो और बूथ लेवल पर पार्टी को मजबूत कर सके।

कर्नाटक विधानसभा में भाजपा को मिली करारी हार के बाद अब पार्टी आगे होने वाले चुनाव के लिए पूरी शिद्दत से जुटी है। भाजपा ने ने कर्नाटक के नेता प्रतिपक्ष के नाम पर भी सस्पेंस बना रखा है। पार्टी बिना नेता प्रतिपक्ष के ही कर्नाटक विधानसभा के सत्र में शामिल हो रही है। इस बीच पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा को दिल्ली बुलाया गया, जहां अमित शाह ने उनसे मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के लिए वे भाजपा की तरफ से पर्यवेक्षक बनाए गए हैं। इस राज्य में चुनाव में मिली हार की रिपोर्ट भी केंद्रीय नेतृत्व को सौंपी जाएगी। इसके बाद ही किसी नए चेहरे को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है।