Annual Celebration During Mourning : शोक के दौरान अवासीय होस्टल में वार्षिक उत्सव मनाया, जांच के आदेश!

333

Annual Celebration During Mourning : शोक के दौरान अवासीय होस्टल में वार्षिक उत्सव मनाया, जांच के आदेश!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश में सात दिन का राजकीय शोक है। इस अवधि में कोई भी शासकीय आयोजन या उत्सव जैसा कार्यकम नहीं हो सकता। लेकिन, धार जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास में वार्षिक उत्सव मनाया गया।

IMG 20241228 WA0055

इस दौरान फिल्मी गानों पर छात्राओं सहित होस्टल वार्डनों ने जमकर डांस भी किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वहीं वीडियो वायरल के बाद अब जिला प्रशासन ने कार्यक्रम के संबंध में संबंधितों को नोटिस जारी किए है।

सहायक परियोजना समन्वयक बालिका शिक्षा रमेश निगवाल ने इस बारे में कहा कि सोशल मीडिया से हमें भी पता चला है कि शोक दिवस के बावजूद वार्षिक उत्सव आयोजन किया जा रहा है। संबंधित वॉर्डन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। तीन दिवस में संतोषजनक जवाब नहीं आने पर वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।