
Annual Function Concludes : शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, कौशल और मूल्यों का विकास हैं: एसपी अमित कुमार!

Ratlam : शिक्षा सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, कौशल और मूल्यों का विकास हैं जो उन्हें जीवन की चुनौतियों से लड़ने, सपने पूरे करने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति देती हैं। यह ज्ञान का दीपक हैं जो अज्ञानता के अंधकार को मिटाता हैं और हमें एक सफल, जिम्मेदार नागरिक बनाता हैं, जिसमें शिक्षक विशेष रूप से मार्गदर्शक की भूमिका निभाते हैं यह बात एसपी अमित कुमार ने पोदार इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव मुख्य अतिथि के रूप में कही उन्होंने बच्चों को इंग्लिश और हिंदी में अनुवाद कर समझाइश दी। विशेष अतिथि डॉ प्रदीप मिश्रा सुप्रीटेंडेंट मेडिकल कॉलेज तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी रमेश सोनी पत्रकार थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में पोदार प्रेप के नन्हे मुन्ने बच्चों ने जंबो के साथ-सुर और साज का संगम की थीम पर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के अभिभावक गण भी मौजूद रहें जिसके मुख्य अतिथि जितेन्द्र सिंह जादौन थाना प्रभारी थे।

आयोजित कार्यक्रम को मौजूद लोगों ने बहुत सराहा। कार्यक्रम नृत्य तरंग की थीम पर आधारित था जिसमें विद्यार्थियों ने मनमोहक नृत्यों के माध्यम से सबकी प्रशंशा जीती। बच्चों ने भारत के विभिन्न राज्यों के नृत्य प्रस्तुत किए। पोदार इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्य डॉ निश्चल गुप्ता ने बताया की विद्यालय के पूर्व छात्र मेहुल वैद्य (नीट-मेडिकल में चयन) और सुकन्या पाटिल (नित-सूरत में चयन) को पुरस्कृत किया गया। एसपी अमित कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार रमेश सोनी, युवा पत्रकार राज लुनिया, समाजसेवी रजनीश गोयल, समाजसेवी एवं सराफा व्यवसाई संजय छाजेड़ तथा संजय अग्रवाल को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया। वार्षिक उत्सव का संचालन स्कूल के हेड बॉय मुबीन हुसैन एवं मिष्ठी माहेश्वरी ने किया तथा आभार रूद्र शर्मा ने माना!







