राजस्थान रत्नाकर के 50 वें वर्ष में प्रवेश पर वार्षिक आम सभा: जनसम्पर्क सलाहकार गोपेन्द्र भट्ट एवं NNS मीडिया के CMD राजेश गुप्ता सम्मानित

गोल्डन जुबली समारोह के आयोजनों पर चर्चा

596

राजस्थान रत्नाकर के 50 वें वर्ष में प्रवेश पर वार्षिक आम सभा: जनसम्पर्क सलाहकार गोपेन्द्र भट्ट एवं NNS मीडिया के CMD राजेश गुप्ता सम्मानित

नीति गोपेंद्र भट्ट की रिपोर्ट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था राजस्थान रत्नाकर के 50 वें वर्ष में प्रवेश करने पर हाल ही दिल्ली के रोहिणी स्थित क्राउन प्लाजा में संस्था के वार्षिक सम्मेलन का शुभारंभ जाने माने प्रकाण्ड पंडित अजय याज्ञनिक के सुन्दरकाण्ड पाठ के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि व्यक्ति धन-सम्पदा आदि से बड़ा अवश्य बन जाता है, लेकिन हर किसी के लिए जीवन में बड़प्पन लाना मुश्किल होता है। उन्होंने रावण का उदाहरण देते हुए कहा कि महा पण्डित रावण ने अपने तप बल से अपार शक्तियाँ, विद्वत्ता, धन-सम्पदा, ऐश्वर्य तो हासिल कर लिया, लेकिन उसमें सहजता, सरलता नहीं आई। उसके अहंकार ने अंततः उसका सर्वनाश कर दिया।

इस मौके पर संस्था के चेयरमेन राजेन्द्र गुप्ता ने संस्था परिवार को कुशलतापूर्वक 49 वर्ष पूर्ण कर 50वें वर्ष में प्रवेश करने पर बधाई दी और कहा कि अगले वर्ष को संस्था के गोल्डन जुबली वर्ष के रूप में मनाया जायेगा।संस्थापक सदस्य ओ पी बागला ने संस्था के प्रादुर्भाव से अब तक की यात्रा और भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी।

WhatsApp Image 2023 10 16 at 17.57.44 1

संस्था प्रधान शंकर जयपुरियाँ ने संस्था द्वारा आगामी चार और पाँच नवम्बर को आयोजित होने वाले दिल्ली के सबसे बड़े दीपावली मेला में प्रस्तावित आयोजनों से अवगत कराया। महामंत्री सुमित गुप्ता ने संस्था के नए सदस्यों का परिचय दिया।

अधिवेशन के दौरान संस्था के संस्थापक ओम प्रकाश बागला और चेयरमैन के रूप में राजेंद्र गुप्ता द्वारा दिए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही संस्था के सभी पूर्व अध्यक्षों एवं वरिष्ठ सदस्यों का भी सम्मान किया गया। इनके अलावा बेहतर मीडिया कवरेज के योगदान के लिए जनसम्पर्क सलाहकार गोपेन्द्र नाथ भट्ट एवं एनएनएस मीडिया ग्रुप के सीएमडी राजेश गुप्ता को भी सम्मानित किया गया।

समारोह में संस्था से जुड़े नए सदस्यों एवं उनके परिजनों के साथ ही 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में 90 फीसदी अंक हासिल करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

WhatsApp Image 2023 10 16 at 17.57.44 2

संस्था के निवर्तमान प्रधान रमेश कानोडिया ने राजधानी के लोकप्रिय एवं सर्वश्रेष्ठ राजस्थान रत्नाकर के दीवाली मेले में स्वच्छता की प्रशंसा। उन्होंने कहा कि ऐसी संस्थाएं कम ही देखने को मिलती हैं, जोकि हर साल कई सफल आयोजन एवं समाज सेवा के बेहतर कार्य करते हुए 50 वें साल में प्रवेश करती हैं। अधिवेशन के समापन पर सुमधुर संगीत के साथ सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया।

अधिवेशन में संस्था के उप प्रधान ललित पोद्दार, कोषाध्यक्ष प्रवीन जालान, मंत्री मुकेश गुप्ता एवं उप-मंत्री अमित गोयल सहित बड़ी संख्या में सदस्यगण शामिल हुए।

इस बार दिवाली मेला 4 नवम्बर एवं रविवार 5 नवंबर को होगा

राजस्थान रत्नाकर द्वारा दिल्ली के पीतमपुरा में हर वर्ष दिवाली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया जाता है। राजधानी का यह सर्वाधिक लोकप्रिय दिवाली मिलन इस बार शनिवार 4 नवम्बर एवं रविवार 5 नवंबर को पीतमपुरा टीवी टॉवर के सामने डी-डी-ए-ग्राउंड (नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन के निकट) में बड़ी धूमधाम से विशेष साज-सज्जा के साथ आयोजित किया जा रहा है।

उत्सव के संयोजक रामअवतार शाह, अशोक डालमिया एवं पुष्पेन्द्र गोयल ने बताया कि धूल एवं गर्दा रहित ‘राजस्थानी’ परंपरा से मनाया जाने वाला यह दिवाली मिलन उत्सव अपने आप में अनूठा आयोजन है। मेले में बच्चों के लिए छोटे झूले, चटपटे व्यंजन, खूबसूरत वस्तुओं से सजे आकर्षक स्टॉल, नृत्य, संगीत एवं मनमोहक कार्यक्रमों का मंचन होगा।

इस उत्सव के आयोजन में संस्था के सभी पदाधिकारियों के साथ संयोजक अरविन्द गुप्ता, रवि तुलस्यान, अमित शोरेवाला, प्रकाश तोदी, सह-संयोजक श्रवण अग्रवाल, पूनम चंद जालान, राजकुमार केडिया, आलोक शाह, नितिन गुप्ता, अभिषेक कांनोडिया का विशेष योगदान रहेगा।

संस्था सदस्य परिवारों की महिलाओं एवं अन्य सदस्यों द्वारा गृह और कुटीर उद्योग के अन्तर्गत बनाए गए उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए एवं उनकी बिक्री के लिए यह उत्सव एक समुचित प्लेटफॉर्म के रूप में उभरा है।