Another Accident At Ganpati Ghat : घाट से उतरते कंटेनर ने दो वाहनों को टक्कर मारी, तीनों में आग लगी, दो जिंदा जले!

908

Another Accident At Ganpati Ghat : घाट से उतरते कंटेनर ने दो वाहनों को टक्कर मारी, तीनों में आग लगी, दो जिंदा जले

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के अंतर्गत राऊ-खलघाट फोरलेन के गणपति घाट पर फिर हादसा हुआ। आज सुबह करीब 8 बजे नेशनल हाईवे पर राऊ से धामनोद जाते वक्त एक कंटेनर ने अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में चल रहे, दो वाहनों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों वाहनों में आग लग गई। बताते हैं कि 2 लोग जिंदा जल गए और 2 गंभीर घायल हैं।

धामनोद टीआई राजकुमार यादव ने बताया कि टक्कर मारने वाले कंटेनर के चालक और परिचालक की वही मौके पर मौत हो गई। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए वाहनों की टक्कर होने से वाहनों में आग लग गई। दो घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धामनोद में भेजा गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है। वही हादसे में एक यात्रियों से भरी एक बस भी फंस गई। जिसे ग्रामीणों की सहायता से बस में बैठे यात्रियों को निकाला गया, नहीं तो हादसा और बड़ा हादसा हो सकता था। जब आग पर काबू पाया जाएगा तभी नुकसान का सही आकलन होगा कि इन वाहनों में कितने लोग सवार थे।

गणपति घाट पर उतरने वाली लेन पर तेज ढलान होने के कारण वाहनों के ब्रेक फेल हो रहे है। इस कारण वाहन हादसे का शिकार हो जाते हैं। गणपति घाट जो की मौत के घाट के नाम से कुख्यात हो चुका है। एक और जहां सैकड़ों लोगों की मौत हुई, वहीं अब तक सैकड़ों लोग हादसों में गंभीर घायल भी हुए।